Indore : महापौर पुष्यमित्र ने प्रधानमंत्री आवास योजना व पीएम स्वनिधि हितग्राहियों को किया लाभ वितरण

mukti_gupta
Published on:

इन्दौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में मंदसोर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 1 लाख 1 हजार से अधिक एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि के 2 लाख 50 हजार हितग्राहियों के हितलाभ वितरण किया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम के अंतर्गत महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मैन्दोला, सभापति मुन्नालाल द्वारा पलाश परिसर – 1 (सिलीकॉन सिटी के पास) में प्रधानमंत्री आवास योजना व पीएम स्वनिधि के 1 हजार से अधिक हितग्राहियो को लाभ वितरण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के 1 व 2 बीएचके आवास के 20 हितग्राहियों को कब्जा पत्र एवं स्वनिधि योजना अंतर्गत 20 पात्र हितग्राहियों को प्रतिकात्मक चेक वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के वर्चुअल राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर किया गया। इस अवसर पर पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा, महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा मामा, अश्विन शुक्ल, अभिषेक शर्मा, पार्षद पार्षदगण, अपर आयुक्त अभिषेक गेहलोत, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, मिशन मैनेजर प्रभा, प्रधानमंत्री आवास योजना की संतोषी गुप्ता, बडी संख्या में हितग्राहीगण व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर महापौर भार्गव, विधायक मैन्दोला, सभापति यादव अन्य अतिथियों द्वारा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ में एक पीएम स्वनिधि योजना के 20 हितग्राहि जिनमें गजानंद, कुसुम, अनिल बुंदेला, चतुर्भज, शोभाबाई, उर्मिला बाई, विधा, संजय, अशोक साल्वी, सीमा साहू, अमरजीत कौर, बाबुलाल सोलंकी, किरन, कोमल, भारती, पुजा मंडलोई, किरन राजोरे, लक्ष्मी, अमित को राशि रूपये 50 हजार से लेकर 20 हजार के चेक का वितरण किया गया।

इसके साथ ही महापौर जी व अन्य अतिथियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पलाश परिसर सीलीकॉन सीटी के पात्र हितग्राहियों जिनमें मनीषा अंकित शर्मा, वैभव आकाश कस्तुरे, सुमित वीरेन्द्र गुप्ता, मनीष साहु, सोनू देवीसिहं, कामिनी शरद हार्डिया, हेमलता प्रमोद गवली, रेश रमेशचन्द्र जाटव, धनवंतरी बाबुलाल शर्मा, यशस्वी शरद हार्डिया, सौरभ विनोद गुप्ता, जितेन्द्र शोभाराम वास्कले, सचिन कैलाशचंद्र शर्मा, आलोक रामनारायण शार्म, दीपक जगदीश कुुशवाह, मममता वमन, प्रवीण भगवानदास माखिजा, आनंद किशनलाल आरतानी, इश्वर हीरालाल गेहलोत, विमलेश राजेन्द्र वर्मा, देवेन्द्र भावसर गजानंद 1 एवं 2 बीएचके आवास का कब्जा पत्र वितरण किया गया तथा मौके पर उपस्थित परिवार को गृह प्रवेश भी कराया गया। महापौर जी व अन्य अतिथियो द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासो के निरीक्षण करते हुए, कहा कि आवास परिसर बहुत ही गुणवत्तापूर्ण व सुविधाजनक बनाये गये है।

इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि नगर पालिक निगम इंदौर में विगत मेयर इन कौंसिल बैठक में 1 हजार से अधिक हितग्राहियो के 1 बीएचके की रजिस्टी जारी करने की स्वीकृति प्रदान की गई थी, इसी क्रम में आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी की शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ में एक पीएम स्वनिधि योजना के 1 हजार से अधिक हितग्राहियो को योजना का लाभ वितरण किया गया है, इन हितग्राहियो में ऐसे हितग्राही सम्मिलित है।

Also Read : IMD Alert : अगले 72 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश, शिक्षण संस्थान बंद करने का आदेश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जिन्होने सर्वप्रथम 10 हजार का पीएम स्वी निधि का लोन लिया और समय में लोक कि किश्ते प्रदाय कर रूपये 20 हजार का लोन प्राप्त किया और समय पर लोन राशि चुकता की अब उन्हे 50 हजार के पीएम स्वनिधि की लोन राशि प्रदान की गई है। इसके साथ ही विधायक श्री रमेश मैन्दोला जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में 1 बीएचके में 2 कमरे होना चाहिये साथ ही 2 बीएचके के मकानो का अधिक से अधिक निर्माण किया जावे, इसके लिये हम वरिष्ठ अधिकारियो से चर्चा करेगे।