आगामी 8 से 10 जनवरी 2023 को प्रवासी भारतीय दिवस मनाने के निमित्त मुख्यमंत्री द्वारा विगत दिनों प्रबुद्धजनों की वार्ता में अपनी मालवी एवं भारतीय परंपरा से परिचित कराने के उद्देश्य से कुछ प्रवासी भारतीय मेहमानों को अपने घर में ठहराने का आव्हान किया था।
भाईचारे के इस भाव को साकार करने के लिए आज ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर मे इसकी कार्ययोजना पर परिचर्चा बैठक(विचार संगोष्ठी) संपन्न हुई, इसमें इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं हिंदुस्तान एयरनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की निदेशक डॉ. दिव्य गुप्ता, प्राधिकरण सीईओ रामप्रकाश अहिरवार,भारतीय जानता पार्टी के विदेश विभाग प्रभारी रोहित गंगवाल एवं शहर के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
प्रारम्भ प्राधिकारी केअहिरवार ने बैठक में उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों को पधारो म्हारे घर पहल के विषय मे बिंदुबार जानकारी दी, साथ ही उन्होंने अतिथियों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए सिटीजन कॉप एप के निर्माण की भी बात कही। अहिरवार ने बताया कि एयरपोर्ट पर पार्किंग व्यवस्था अलग से रहेगी तथा वहीं पर घर मै रुकने वाले अतिथियों का अलग से स्वागत सुनिश्चित किया जायेगा।
प्राधिकरण अध्यक्ष चावड़ा ने कहा आप प्रवासी अतिथियों का आतिथ्य करने वाले परिवार को इस बात का ध्यान रखना होगा की उन्हे स्तरीय सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाये, आपने बताया कि अतिथियों के रुकने की प्राथमिकता भी तय करना होगी। साथ ही साथ उनके रहने के दायरे का चुनाव भी किया जाएगा, जिससे उन्हें कार्यक्रम स्थल से आने-जाने में परेशानी न हो। उन्होंने आगे कहा हमें आने वाले अतिथियों की संख्या में से लगभग 10-15% प्रतिशत अतिथियों को ही घर पर ठहराने की व्यवस्था करनी होगी, ऐसे में हमें इस बात का ध्यान रखना है कि जिन भी मेहमानों को हम घर पर ठहराने की व्यवस्था कर रहे है, उनसे जुडी समस्त बेहतर सुविधाएं एवं सुरक्षा उन्हें उपलब्ध करा सके। चावड़ा ने प्रबुद्धजनों से इस बात को भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि हर व्यक्ति अपने साथ केवल 5 ऐसे व्यक्तियों का ही चुनाव करें जो आने वाले प्रवासी अतिथियों को अपने यहां सम्पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करा सकें।
बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए कि प्रवासी भारतीय सम्मलेन में प्रधानमंत्री जी और राष्ट्रपति जी का भी इंदौर आगमन होगा, ऐसे में सुरक्षा व्यस्था के चलते किसी भी अतिथि को कोई परेशानी न हो, इससे जुडी बैठक 9 दिसंबर को ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में इंदौर एयरपोर्ट पर की जाएगी। गोष्टी मै सम्मिलित विभिन्न संस्थाओ के प्रतिनिधियों ने भी अपने अमूल्य सुझाव प्रस्तुत किये,इस प्रकार और बैठकों का आयोजन कर इस संपूर्ण कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जायेगा।
Also Read : संसद में कल से शुरू होगा शीतकालीन सत्र, जानें कौन से अहम विधेयक होंगे पेश
कार्यक्रम के अंत में HAL निदेशक एवं प्रसिद्ध समाज सेवी डॉ दिव्या गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों का आभार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम को इंदौर की परम्परा के अनुरूप सफल बनाने की अपील की।