दिल्ली: आखिरकार भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ करवाने में सफल रहा। विवादों से घिरी रही यह सीरीज में भारत का मैच ड्रा करवाना भी एक तरह से टीम के लिए जीत ही है। अब अगर टीम अगला मैच जीत जाती है तो भारत टेस्ट सीरीज अपने नाम करने में सफल रहेगा।
ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी के अलावा हनुमा विहारी और आर अश्विन की बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ ड्रा करवाया लिया। इसके साथ ही अभी सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और अब सीरीज पर कब्जा करने के लिए दोनों टीमों चौथे आखिरी टेस्ट मैच पर है।
ऑस्ट्रेलिया भारत के सामने सामने जीत के लिए 407 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में भारत ने पांचवें दिन पूरे 90 ओवर खेल खेला और मैच को ड्रा करने में सफल रहा। आखिरी इनिंग के दौरान एक समय ऐसा लगा था की मैच हाथ से निकल जायेगा। मगर पुजारा और पंत ने 148 रन की साझेदारी कर एक उम्मीद जगाई और फिर इसके बाद आर अश्विन और हनुमा विहारी दीवार बन गए। आर अश्विन और हनुमा विहारी की अहम पार्टनरशिप की मदद से भारत को एक मजबूत स्थिति में ला कर खड़ा कर दी।