Indore : कलेक्टर इलैयाराजा ने एमटीएच अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण, व्यवस्थाओं को दुरूस्त बनाने के दिये निर्देश

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज इंदौर के एमटीएच अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों तथा उनके परिजनों से चर्चा कर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और चिकित्सकों को अस्पताल की व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त बनाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये जिससे कि किसी भी मरीज और उनके परिजनों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। व्यवस्थाओं की कमियों को शीघ्र दूर किया जाये। आवश्यक सुविधाएं और संसाधन यथाशीघ्र जुटायी जाये। उन्होंने सफाई तथा सुरक्षा व्यवस्था में कमियां पायी जाने पर संबंधित एजेंसी पर पेनाल्टी लगाने के निर्देश भी दिये।

कलेक्टर इलैयाराजा टी ने सफाई एजेंसी पर 25 हजार और अनुचित व्यवहार करने पर सुरक्षा एजेंसी पर 10 हजार रूपये की पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के निरीक्षण के बाद पूरे परिसर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल और परिसर में समुचित साफ-सफाई नियमित रूप से रखने के निर्देश दिये।

उन्होंने अस्पताल में ब्लड बैंक स्थापना के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि पैथॉलाजी लैब भी शीघ्र शुरू की जाये। इस अवसर पर बताया गया कि ब्लड जांच के लिए सैंपल्स लेकर एमवाय जाना पड़ता है। कलेक्टर ने एमवाय अस्पताल ब्लड सेंपल पहुंचाने तथा रिपोर्ट लाने ले जाने के लिये के लिए रनर की व्यवस्था के निर्देश भी दिये। बताया गया कि यह अस्पताल 450 बेड क्षमता का है। कोरोना के बाद अपनी पूर्ण क्षमता के साथ नहीं चल रहा है। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि इस अस्पताल को शीघ्र ही पूर्ण क्षमता के साथ क्रियाशील किया जाये।

Also Read : Mainpuri By Election : भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर, पहली बार घर-घर वोट मांगने पहुंचे अखिलेश यादव

उन्होंने अस्पताल की आईसीयू व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने लिफ्ट की संख्या बढ़ाने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के समन्वित प्रयासों से अस्पताल की व्यवस्था को मरीजों तथा उनके परिजनों के लिये बेहतर से बेहतर बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में लगातार मॉनीटरिंग की जायेगी। साथ ही स्टाफ को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित और एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी.एस. ठाकुर सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।