इंदौर। पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है।
क्राइम ब्रांच इंदौर में इंदौर जिले में स्थित पेट्रोल पंप के मालिक आवेदक सुधीर कुमार के द्वारा उनके साथ हुई धोखाधडी की शिकायत की थी। आवेदक से शिकायत की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की गई, जिसमें ज्ञात हुआ कि आवेदक को बायो डीजल की आवश्यकता होने पर अनावेदक शेरा कबीर सय्यद (फ्यूचर जनरेशन फ्यूल प्रा.लि) पता शेखर इनक्लेव पलासिया चौराहा इंदौर से संपर्क करते 14 हजार लीटर बायो डीजल उपलब्ध कराने के नाम पर आवेदक से 11,29,888/– रुपए प्राप्त कर, अनावेदक शेरा कबीर सय्यद के द्वारा आवेदक को न तो बायो डीजल उपलब्ध कराया जा रहा था न पैसे वापस किए जा रहे थे।
Also Read : Indore : गुमशुदा बालिका को पुलिस थाना सदर बाजार ने 24 घंटे के अंदर परिजनों को किया सुपुर्द
जिस पर क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल द्वारा शिकायत के आधार पर अनावेदक से संपर्क कर 11,29,888/– आवेदक को सकुशल वापस कराए गये। बता दें यदि किसी भी प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड होने पर घटना की सूचना अपने नजदीकी थाने पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन 704912-4445 पर सूचित करे।