निगम द्वारा की गई रिमुव्हल कार्यवाही, जिला एवं पुलिस प्रशासन रहे मौजूद

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 9, 2021

इन्दौर: आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में निगम द्वारा पंचवटी कॉलोनी एवं गुलाब बाग कॉलोनी क्षेत्र में रिमूवल कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह, उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी अश्विन जनवदे, रिमूवल विभाग के बबलू कल्याणे, विशाल राठौर लोकेश शर्मा एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।


निगम द्वारा की गई रिमुव्हल कार्यवाही, जिला एवं पुलिस प्रशासन रहे मौजूद

निगम द्वारा आज की गई रिमुव्हल कार्यवाही में रमेश पिता अंबाराम जाट 654 पंचवटी कॉलोनी इंदौर में 20 बाई 50 का 2000 वर्गफीट का जी + 1 का नक्शे के विपरीत आगे एवं पीछे एम ओ एस में कवर कर द्वितीय तल पर शेड एवं कमरे का निर्माण अवैध रूप से करने पर मकान रिमूवल किया गया। सागर पिता बालकिशन जैन 487 गुलाब बाग कॉलोनी ंदौर का 15 बाई 60 का 1800 वर्गफीट का जी + 1 का मकान रिमूवल करने की कार्रवाई की गई। रिमूव्हल के दौरान 02 पोकलेन व 02 जेसीबी एवं लगभग 200 से अधिक कर्मचारियो के माध्यम से निगम, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए रिमूवल किया गया।p

निगम द्वारा की गई रिमुव्हल कार्यवाही, जिला एवं पुलिस प्रशासन रहे मौजूद