कोरोना बीमारी का फायदा उठाकर लाखों का गबन करने वाला सेल्समैन को इंदौर पुलिस ने किया गिफ्तार

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 25, 2022

इंदौर(Indore) : पुलिस थाना भवरकुआं पर दिनांक 04.02.2022 को फरियादी ने रिपोर्ट की थी कि, कोविड काल में मुझे हुई बिमारी के चलते मेरे फर्म सावंरिया ट्रेडर्स नवलखा इन्दौर पर सेल्समेन का कार्य करने वाला कर्मचारी जितेन्द्र साहू पिता आजाद साहू निवासी मां उमिया पैलेस रंगवासा राऊ इन्दौर, फर्म के बिल व जमा राशि को लेकर फरार हो गया है । फरियादी के रिपोर्ट पर से अपराध धारा 420, 406 भा.द.वि. का पंजीबद्ध ककर विवेचना में लिया गया।


प्रकरण के अनुसंधान के दौरान वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भँवरकुआं द्वारा फरार आरोपी की तलाश में अलग अलग पुलिस टीम तैयार की गई। पुलिस टीम के व्दारा दिनांक 24/11/2022 को फरार आरोपी जितेन्द्र साहू पिता आजाद साहू निवासी मां उमिया पैलेस रंगवासा राऊ इन्दौर को गिरफ्तार किया गया हैं, जिससे प्रकरण की गबन की गई राशि के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है । प्रकरण में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।