इंदौर(Indore) : प्रवासी सम्मेलन में आने वाले 2000 लोगों के लिए क्या-क्या इंतजाम होंगे। इसकी प्लानिंग दिल्ली में हो रही है। वहीं से योजना बनकर आएगी। उनके हिसाब से काम करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल तैयारियों को लेकर अफसरों की बैठक में कहा कि दिल्ली की गाइडलाइन का पालन करें। प्रवासीयों को ठहराने के लिए लोगों के घरों में इंतजाम करने को लेकर जनप्रतिनिधि और अफसरों में एक राय नहीं बन पाई।
Read More : Parineeti Chopra पर चढ़ी बेबाकी, कैमरे के सामने दिए ऐसे पोज
इस बात को लेकर भी शिवराज ने कह दिया कि जिनके घर ठहराया जाएगा उनके बारे में पूरी जानकारी ले लेना। उसके बाद ही ठहराना। वैसे होटल वाले ही तैयारी कर रहे हैं कि होटल में घर जैसा लगे, इसलिए अनावश्यक प्रयास करने की जरूरत नहीं है। जो प्रवासी अपने रिश्तेदार या दोस्त के यहां ठहरना चाहते हैं, तो बात अलग है। प्रवासियों के साथ कॉलेज स्टूडेंट को रखने के लिए कहा है, ताकि उनको लाने ले जाने और बाकी इंतजाम में सहयोग कर सकें।
Read More : Urvashi Rautela ने आखिर कान पकड़कर किसे कहा ‘राजाजी’? इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
दिल्ली की एजेंसी तय करेगी कि कार्यक्रम स्थल पर कैसी सजावट होगी। भोजन में क्या क्या रहेगा। यह एजेंसी को बताना पड़ेगा। सुरक्षा को लेकर खासतौर से इंतजाम करने के लिए कहा गया है। जिसके लिए पुलिस बल बाहर से बुलाया जाएगा। इंदौर का ट्रैफिक खराब होने के कारण ट्रैफिक पुलिस का बल भी आसपास के जिलों से बुलाया जाएगा। ताकि जाम जैसी स्थिति का सामना प्रवासी भारतीयों को नहीं करना पड़े।