इन्दौर शहर मे नौकर बनकर चोरी करने वालों के अपराधों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस आयुक्त महोदय, इन्दौर महानगर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया द्धारा पुलिस उपायुक्त जोन- 3 इन्दौर महानगर महोदय श्री धर्मेन्द्र भदौरिया को निर्देशित किया गया था, जिसके पालन मे अति.पुलिस उपायुक्त महोदय, जोन-3 जिला इन्दौर श्री राजेश रघुवंशी, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली श्री व्ही पी शर्मा को कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया था जिनके द्वारा थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा को कार्य योजना पर अमल देने हेतु समझाया गया ।
दिनांक 10.11.2022 फरियादी सिद्धार्थ भार्गव पिता अशोक भार्गव निवासी वल्लभ नगर इन्दौर द्वारा थाना तुकोगंज पर उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि उसकी यहाँ डिलेवरी बाँय का काम करने वाला राकेश चौहान निवासी भोपाल का उसकी आफिस से घडी,सफारी का लेपटाप बैग,जूते, फ्लाईंग मशीन जींस पेन्ट कुकवेयर वर्तन का सेट मौबाइल फोन कीमती करीबन 1,50,000/- रुपये का सामान चुराकर ले गया है ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी तुकोगंज द्वारा पुलिस टीम का गठन किया जाकर आरोपियानों की तलाश शुरु की गयी । इस दौरान काफी लोगो से पूछताछ कर त्वरित कार्यवाही की जाकर आरोपी राकेश पिता बलबान चौहान उम्र 28 साल निवासी 130 पहाडी वाला मंदिर कोलार रोड भोपाल हाल मुकाम न्यू गौरी नगर बिरला अस्पताल के पास इन्दौर को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में चुराया गया सम्पूर्ण मश्रुका बरामद किया गया ।
उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक कमलेश शर्मा, थाना प्रभारी तुकोगंज व उनकी टीम के उनि शैलेन्द्र अग्रवाल,प्रआर 2018 संदीप रघुवंशी,प्रआर 1500 लोकेश गाथे,प्रआर 1221 किशोर,आरक्षक 986 राहुल हुण्डेत,आरक्षक 1611 राहुल जाट,आर 3635 अरुण शर्मा की अहम भूमिका रही है।