दिन दहाडे मकान का ताला तोडकर चोरी करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार, नगदी सहित घर का सारा सामान समेटा

Share on:

इंदौर तुकोगंज थाने पर फरियादिया पूनम पति विजय पंक्षी निवासी 119/1 गोमा की फेल इन्दौर ने रिपोर्ट किया था कि दिनांक 07.11.2022 को दिन में उसके घर 119/1 गोमा की फेल इन्दौर में कोई अज्ञात बदमाश घर का ताला तोलडक घर के अंदर रखे एलईडी टीवी,सेटअप बाक्स,मौबाइल फोन व नगदी कीमत 1,00,000/- रुपये के चुराकर ले गया है । फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना तुकोगंज मे अपराध क्रमांक 594/2022 धारा 454-380 भादवि प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरु की गयी ।

ऐसे गंभीर प्रकरणो में पुलिस आयुक्त इन्दौर महानगर हरिनारायणचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया द्धारा पुलिस उपायुक्त जोन – 3 इन्दौर महानगर महोदय धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया को निर्देशित किया गया था, जिसके पालन मे अति.पुलिस उपायुक्त महोदय, जोन-3 जिला इन्दौर श्री राजेश रघुवंशी एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री व्ही पी शर्मा को कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया था जिनके द्वारा थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा को कार्य योजना पर अमल देने हेतु समझाया गया था

उक्त निर्देशो का पालन करते हुए थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा द्वारा पुलिस टीम का गठन किया जाकर अज्ञात आरोपी की शहर के संभावित स्थानो पर तलाश की गयी । इसी दौरान बीट जंजीरवाला में ड्यूटीरत आरक्षक राहुल विमल व आरक्षक रामकृष्ण पटेल को मुखवीर सूचना प्राप्त होने पर सूझबूझ से त्वरित कार्यवाही की जाकर आरोपी अमित पिता घनश्याम गोलिया उम्र 28 साल निवासी 50/1 गोमा की फेल इन्दौर पकडा जाकर पूछताछ की जाकर चोरी गया सम्पूर्ण सामान विधिवत जप्त किया गया ।

उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक कमलेश शर्मा, थाना प्रभारी तुकोगंज व उनकी टीम के प्रआर 1134 सत्यनारायण जाट,आरक्षक 3414 रामकृष्ण पटेल,आरक्षक 2104 राहुल जाट की अहम भूमिका रही है ।