पात्रा चॉल जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत को पिछले अगस्त महीने में गिरफ्तार किया था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय राउत को अब बड़ी राहत मिली है, जिसमें PMLA कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। संजय राउत के साथ ही कोर्ट ने प्रवीण राउत को भी जमानत दे दी है।
1,039 करोड़ रुपये का है पात्रा चॉल जमीन घोटाला
जिस पात्रा चॉल घोटाले के तहत शिवसेना के सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया गया था, उल्लेखनीय है कि यह घोटाला 1,039 करोड़ रुपये का है। प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में केस दर्ज किया था। इस दौरान ईडी के द्वारा संजय राउत के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 11.5 लाख रुपये भी जब्त किए थे।
Also Read-क्या सभी Twitter यूजर्स को देना होगा अब चार्ज, Blue Tick के बाद रिपोर्ट्स का नया दावा