Indore : क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में 3 मोबाइल चोर, एक अपराधी पर पहले से दर्ज है कई मामले

Suruchi
Published on:
Indore Crime Branch

इंदौर(Indore) : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एवं चोरी नकबजनी , मोबाईल चोरी, फरार आरोपियों, संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है ।

उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिगंणकर के द्वारा पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा एवं यातायात प्रबंधन) महेशचंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) गुरू प्रसाद पाराशर को इंदौर शहर संपत्ति संबंधी ,मोबाईल चोरी की घटनाओं एवं फरार आरोपियों की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में आरोपियों पर कार्यवाही हेतु अपराध शाखा की टीम को निर्देशित किया गया।

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी सदरबाजार क्षेत्र में 03 व्यक्ति सस्ते दामों पर चोरी का मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में है।, जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना सदरबाजार पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबीर के बताये स्थान से घेराबंदी कर मुताबिक योजना के आरोपी (1).जाबिर उर्फ जाहिद पिता जाकिर अब्बासी नि. बाणगंगा कब्रस्तान के पास इंदौर हाल गौसिया मस्जिद के सामने , खजराना इंदौर (2). मोईन पिता सलीम खान नि. इस्तिहार मस्जिद के पास भिस्ती मोहल्ला सदर बाजार इंदौर (3). मुन्ना पिता समशाद फारुखी नि जुना रिसाला गली न 01 सदरबाजार इंदौर को पकडा ।

आरोपियों से चोरी के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा फरियादी की दुकान से मोबाइल चोरी करना स्वीकारा, जिसके संबंध में फरियादी के द्वारा थाना सदरबाजार पर पहले से पंजीबद्ध कराया गया था अपराध क्रमांक 349 धारा 379 का अपराध।

आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के संबंध जानकारी निकलते पता चला कि, आदतन आरोपी जाबिर थाना सदर बाजार के अपराध क्रमांक 285/22 धारा 327, 323, 294, 506 भादवि तथा थाना खजराना के अपराध क्रमांक 959/22 धारा 29, 506 भादवि में फरार हैं तथा जाबिर के विरुद्ध 10 अपराध, आरोपी मोईन के विरुद्ध 05 अपराध, आरोपी मुन्ना के विरुद्ध 03 अपराध, शहर के विभिन्न थानों में पहले से है पंजीबद्ध। आरोपियों के कब्जे से 01 मोबाइल बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना सदरबाजार के द्वारा की जा रही है ।