आठवीं पास इंजीनियर ने बनाई बैटरी से चलने वाली मशीन, 5 मजदूरों का अकेले करेगी काम, कीमत हैरान करने वाली

pallavi_sharma
Published on:

जब कोई इंसान मेहनत करने की थान ले तो कितनी भी मुश्किल आ जाये वो उन मुश्किलों को पार कर अपनी मंजिल पा ही लेता है ऐसा ही एक मामला उज्जैन से सामने आया है उज्जैन जिले के रहने वाले आठवीं पास रिजवान अंसारी ने तीन पहियों पर चलने वाली एक ऐसी मशीन बनाई है, जो घंटों का काम मिनटों में कर देती है.

इसके अलावा मशीन की कीमत भी एक लाख के अंदर है. सलमान इंजीनियरिंग के नाम से मोहन नगर इलाके में दुकान चलाने वाले रिजवान अंसारी ने बताया कि वे आठवीं पास है. उनके पास कुछ लोगों की ओर से यह डिमांड आई थी कि वे मजदूर नहीं मिलने से बेहद परेशान है और उन्हें एक ऐसी मशीन चाहिए जो चार पांच मजदूरों का काम कर सके. इसके अलावा मजदूर मशीन की कीमत भी कम होनी चाहिए.

बैटरी से चलती है मशीन

इस डिमांड को पूरा करने के लिए सलमान रिजवान अंसारी ने एक मशीन बनाई. तीन पहियों पर चलने वाली मशीन में 4 बैटरी लगती है. इसके अलावा स्टेरिंग, हाइड्रोलिक पंप सहित अन्य सामान भी मशीन में लगा हुआ है. इस मशीन के जरिए 5 क्विंटल वजन एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाए जा सकता है. यदि बैटरी बैकअप की बात की जाए तो यह मशीन लगभग 100 किलोमीटर तक चल सकती है. इस मशीन में कुछ सामान ई रिक्शा का भी लगाया गया है. रिजवान ने बताया कि मशीन को बनाने में 95,000 से लेकर 1,10,000 रुपये तक की राशि लगती है. मशीन के सामान के ऊपर लागत निर्भर करती है.

सभी जगह चला सकते है मशीन को

रिजवान के अनुसार उन्होंने मशीन में कुछ सामान जुगाड़ का भी लगाया है. इसमें मुख्य रूप से पाइप, बेरिंग, स्टेरिंग, नट-बोल्ट, एक मोटर लगाई गई है. यह मशीन फैक्टरी के अंदर और बाहर चलने में सक्षम है. इसका उपयोग ईंट भट्ठा संचालक, पुष्टि फैक्ट्री संचालक, कपड़ा बनाने वाली मिल में माल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में आसानी से हो सकता है. मशीन बैटरी से संचालित होने की वजह से डीजल की भी बचत होती है.