तीसरे टेस्ट में आखिर ऐसा क्या हुआ जो मोहम्मद सिराज रोने लगे

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 7, 2021

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. यह सीरीज पहले से ही विवादों में रही है। अब इसमें एक और मोड़ आ गया है। आज मैच शुरू होने से पहले भारत के युवा गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज रोते हुए नज़र आए।

बता दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के करियर का ये दूसरा टेस्ट है. गुरुवार को मैच शुरू होने से पहले वो काफी इमोशनल दिखे। मोहम्मद शमी के चोटिल हो जाने के बाद दूसरे टेस्ट में सिराज को मौका दिया गया था। इस मैच में उन्होंने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया था।

दरअसल हुआ यूँ कि सिडनी टेस्ट शुरू होने से पहले जब भारत का राष्ट्रगान शुरू हुआ तब सभी खिलाड़ियों साथ मोहम्मद सिराज भी मैदान में मौजूद थे और इसी दौरान उनकी आखों से आंसू झलक पड़े। ज्ञात हो कि इसी टूर के दौरान उनके पिता का देहांत भी हुआ था, लेकिन उन्होंने पिता के सपने को पूरा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में रहना ही वाजिब समझा।