अब देश की सड़कों पर उड़ेगा ‘Baaz’, शानदार फीचर्स वाले इस विशेष डिजाइन Electric Scooter की कीमत है सिर्फ 35000 रुपए

Shivani Rathore
Published on:

देश में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की तो जैसे बाढ़ ही आ गई है। चाहे कार हो या बाईक या फिर स्कूटर हर वाहन का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण आज हमारे देश में उपलब्ध है। देश और विदेश की कई बड़ी और नामी कंपनियां अब इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के निर्माण और विक्रय में खुद को संलग्न कर चुकी हैं। OLA और बजाज जैसी कंपनियां अबतक इलेक्ट्रिक गाड़ियों के क्षेत्र में सबसे बड़े नाम बने हुए हैं, जबकि अब कुछ स्थानीय और छोटी कंपनियों के द्वारा भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के क्षेत्र में अपना पदार्पण किया है। इसी शृंखला में IIT दिल्ली स्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप कंपनी बाज बाइक्स (Baaz Bikes) ने भी अब अपने कदम इस क्षेत्र में रखे हैं।

Also Read-MP Live : CM शिवराज के द्वारा इंदौर में 2519 करोड़ रूपये की लागत के 69 सीएम राइज स्कूलों का भूमिपूजन, दी जाएगी स्मार्ट एज्युकेशन

Baaz में रहेंगी 9 बैटरी

IIT दिल्ली स्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप कंपनी बाज बाइक्स (Baaz Bikes) ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Baaz लांच किया है। कम्पनी के अनुसार इस BAAZ स्कूटर में पिंग प्लेटफॉर्म में 9 बैटरी फिक्स करने की व्यवस्था दी गई है। कम्पनी के अनुसार इस स्कूटर में बैटरी बदलने के लिए मात्र डेढ़ मिनट का समय लगेगा। कम्पनी ने यह भी बताया है कि इस स्कूटर के साथ लगभग 100 किलों मीटर का सफर आसानी से कर सकते हैं।

Also Read-Meerut में मदद के नाम पर 400 लोगों का किया गया धर्म परिवर्तन, कूड़ा बीनने वाले गरीबों को बनाया ईसाई

चलाने के लिए नहीं लायसेंस की जरूरत

Baaz Bikes के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1624mm मात्र लम्बाई के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए किसी ड्रायविंग लायसेंस की आवश्यकता नहीं है। इस इलेक्स्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम स्पीड भी मात्र 25 KM प्रति घंटा ही रखी गई है। इसके साथ ही ये स्कूटर पूरी तरह से की-लैस भी बताया जा रहा है। इसके साथ ही जलने, पानी भराने जैसी आपात स्थिति में अलर्ट मिलने का फीचर भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ख़ास बनाता है। कम्पनी ने अभी इसकी कीमतों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, पंरतु सूत्रों के अनुसार इस स्कूटर की कीमत मात्र 35 हजार के करीब बताई जा रही है, हालांकि ghamasan.com इस कीमत की पुष्टि नहीं करता है।