NCB का शिकंजा कसने के बाद भारती और हर्ष भूले Comedy, ड्रग्स मामले में 200 पेज की चार्जशीट दाखिल

Shivani Rathore
Published on:

प्रसिद्ध कॉमेडियन भारती सिंह और उनके कॉमेडियन पति हर्ष लिंबाचिया की मुश्किलें अब और भी ज्यादा बड़ चुकी हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दरअसल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक बार फिर से इन दोनों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के इरादे से चार्जशिट दायर की है। इसके बाद संकेत मिल रहे हैं कि भारती और उनके पति हर्ष अब बड़ी मुसीबत में फंसते दिखाई दे रहे हैं।

Also Read-Indore के रीजनल पार्क में तीन नाबालिग सहेलियों ने खाया जहर, दो की मौत, एक खतरे से बाहर

दायर की 200 पेज की चार्जशीट

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके कॉमेडियन पति हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ ड्रग्स मामलों में जो चार्जशीट दायर की है वो करीब 200 पेज की है। गौरतलब है कि ड्रग्स के मामले में दोनों कॉमेडियन पति-पत्नी को वर्ष 2020 में मुंबई पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया था, जबकि अभी दोनों जमानत पर बाहर है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस 200 पेज की चार्जशीट के बाद दोनों किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं।

Also Read-खंडवा के मदरसे में मौलाना ने करी 6 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार, POCSO Act के तहत होगी कार्यवाही

86.50 ग्राम गांजा हुआ था जब्त

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके कॉमेडियन पति हर्ष लिंबाचिया के घर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने छापेमारी में करीब 86.50 ग्राम गांजा जब्त किया था इसके साथ ही दोनों पति-पत्नी को एनडीपीएस एक्ट 1986 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार भी मुंबई पुलिस के द्वारा किया गया था। ये छापामारी की कार्यवाही दोनों के ऑफिस और घर पर की गई थी। मुंबई पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में दोनों ने गांजे के सेवन की पुष्टि की थी।