MP Weather: एमपी में मौसम लेगा करवट, 25 जनवरी से बढ़ेगी ठिठुरन, जारी हुआ अलर्ट

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 22, 2026

MP Weather: मध्यप्रदेश में मौसम एक बार फिर बदलाव के संकेत दे रहा है। मावठे की गतिविधि और सुबह-शाम छाए कोहरे के बीच अब ठंड का असर और गहराने की संभावना है। मौसम विभाग, भोपाल के अनुसार गुरुवार को ग्वालियर और दतिया समेत प्रदेश के पांच जिलों में मध्यम स्तर का कोहरा दर्ज किया गया। वहीं शुक्रवार से उत्तरी मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की स्थिति बन सकती है।

मौसम विभाग ने बताया कि 25 जनवरी के बाद प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिम-उत्तर भारत और उत्तरप्रदेश के ऊपर सक्रिय दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन के साथ एक पश्चिमी विक्षोभ भी प्रभावी है। इन मौसमी प्रणालियों का असर पहले उत्तरप्रदेश और बिहार में देखा गया और अब 24 जनवरी से मध्यप्रदेश में भी इसका प्रभाव नजर आने लगेगा।

इस दौरान आसमान में बादल छाए रहने के साथ कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है। वहीं 23 जनवरी को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।

उत्तर एमपी में कोहरे का असर

इस समय मध्यप्रदेश के उत्तरी क्षेत्र घने कोहरे की चपेट में बने हुए हैं। गुरुवार तड़के ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में दृश्यता मध्यम स्तर तक घट गई, जबकि भोपाल, इंदौर और उज्जैन सहित अन्य जिलों में हल्की धुंध देखने को मिली।

ठंडी हवाओं से बढ़ेगी ठिठुरन

मौसम विभाग के अनुसार, इन मौसमी प्रणालियों की सक्रियता बढ़ने के साथ ही उत्तर दिशा से आने वाली ठंडी हवाएँ तेज होंगी। इसके परिणामस्वरूप प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और रात के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने की संभावना है।