Indore: आयुक्त प्रतिभा पाल ने राजस्व विभाग के साथ की समीक्षा बैठक, अधिकारिओं को जारी किया कारण बताओ नोटिस

mukti_gupta
Published on:

इन्दौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा राजस्व विभाग के अंतर्गत संपतिकर, जलकर, लायसेंस शुल्क, दुकान किराया आदि राजस्व वसुली की सिटी बस आफिस में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में अपर आयुक्त भव्या मित्तल, उपायुक्त लता अग्रवाल, समस्त सहायक राजस्व अधिकारी, समस्त बिल कलेक्टर, समस्त वसुली सहायक व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा राजस्व समीक्षा बैठक में 1 अपै्रल 2022 से 30 सितम्बर 2022 तक संपतिकर, जलकर, लायसेंस शुल्क, दुकान किराया आदि राजस्व वसुली की झोनवार व वार्डवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिनके द्वारा लक्ष्य के अनुसार कम वसुली की गई थी, उनको कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार झोन क्रमांक 06 के सहायक राजस्व अधिकारी बहादुर सिंह द्वारा पोस्टडेटेड चेक लेने पर सहायक राजस्व अधिकारी को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये।

इसके साथ ही राजस्व वसुली की समीक्षा के दौरान झोन क्रमांक 08 वार्ड क्रमांक 35 बिल कलेक्टर आशीष भारद्वाज तथा वार्ड क्रमाक 36 के शैलेष कुमार द्वारा लक्ष्यानुसार कम वसुली करने पर इनको राजस्व विभाग से रिमूव्हल विभाग में स्थानांतरित करने के निर्देश दिये गये। झोन क्रमांक 09 व 11 के सहायक राजस्व अधिकारी को दुकान किराया वसुली कम करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये।

Also Read: Congress ने Himachal Pradesh के विधानसभा चुनाव के पहली जारी की लिस्ट, 46 उम्मीद्वारों के नाम है शामिल

साथ ही राजस्व वसुली के दौरान वार्ड 84 बिल कलेक्टर अजय पाठक द्वारा राजस्व वसुली कार्य में लापरवाही करने पर राजस्व विभाग से रिमूव्हल विभाग में स्थानांतरित करने के भी निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा राजस्व समीक्षा के दौरान वित्तीय वर्ष 2022-23 की लक्ष्य अनुसार वसूली को दृष्टिगत रखते हुए अक्टूबर 2022 माह में लक्ष्य अनुसार वसूली करने के समस्त सहायक राजस्व अधिकारी बिल कलेक्टर को निर्देश दिए गए।