इंदौर: इंजीनियरों के लिए रिफ्रेशर ट्रेनिंग आयोजित, एमडी ने प्रशिक्षण सत्र पहुंचकर दी बधाई

Share on:

इंदौर। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अलग अलग सर्कल के इंजीनियरों के लिए रिफ्रेशर ट्रेनिंग आयोजित कर रही है। शनिवार को पोलोग्राउंड स्थित नवीन सभागार में इंदौर सिटी सर्कल के इंजीनियरों की ट्रेनिंग के दौरान एमडी अमित तोमर भी पहुंचे। उन्होंने नए साल की बधाई दी साथ ही आह्वान किया कि उपभोक्ता सेवा और राजस्व लक्ष्य के लिए सभी को पाजिटिव थिंकिंग, टेंशन फ्री माहौल में कार्य करना है। यह ट्रेनिंग भी इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए वर्ष के पहले सप्ताह में आयोजित की गई है। एमडी तोमर को सीजीएम संतोष टैगोर, सिटी सर्कल हेड कामेश श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव तरूण उपाध्याय, पवन जैन आदि ने जानकारी दी। इंदौर सिटी में पदस्थ इंजीनियरों ने शनिवार को टेंशन फ्री, पाजिटिवनेस, क्वालिटी मैंटनेंस, लाइन लास घटाने, आईटी, कम्यूनिकेशन स्किल, बिहेवियर आदि पर जानकारी प्राप्त की। इस दौरान प्रश्नोत्तरी के माध्यम से मन की बात भी पूछी गई। विषय विशेषज्ञों ने समाधानकारक जवाब देकर जिज्ञासा शांत की।  ट्रेनिंग में विशेष रूप से शहर के डिविजनल  इंजीनियर सर्वश्री योगेश आठनेरे, एमके गर्ग, राजेश हरोड़े, गजेंद्र कुमार, शैलेंद्र भदौरिया, सुनील सिंह, बीडी फ्रेंकलिन आदि मौजूद थे।  संचालन सोनाली निरगुड़े ने किया।

आरईसी की ट्रेनिंग सोमवार से

ग्रामीण विद्युतीकरण निगम(आरईसी) हैदराबाद के तत्वावधान में इंजीनियरों, अकाउंटेंट, लाइनमैन, आईटी क्षेत्र के कर्मचारियों की ट्रेनिंग 4 जनवरी सोमवार से पोलोग्राउंड सभागार में प्रारंभ होगी। इसका शुभारंभ अतिरिक्त मुख्य अभियंता बीएल चौहान करेंगे।