अपनी हैरतंगेज जादूगरी से देश ही नहीं दुनिया भर में पहचाने जाने वाले जादूगर ओपी शर्मा (OP Sharma) का शनिवार रात उनके गृह नगर कानपुर (Kanpur) में निधन हो गया। लम्बे समय से वह किडनी की बीमारी के चलते कानपुर के फॉर्चून हॉस्पिटल में भर्ती थे, यहीं पर उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त की । उनके निधन का समाचार प्राप्त होने के बाद देशभर के उनके प्रशंसकों में शोक की लहर देखी जा रही है।
बलिया के रहने वाले थे जादूगर
जादूगर ओपी शर्मा उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले थे, जहां से बाद में पलायन करके नौकरी की तलाश में कानपूर आए और बाद में यहीं से उन्होंने अपना जादूगिरी का कॅरियर आरम्भ किया और फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। वे अपने पीछे परिवार में पत्नी और तीन बेटे और एक बेटी को छोड़ गए हैं। जिनमें से उनका छोटा बेटा सतप्रकाश जूनियर ओपी शर्मा के नाम से जादूगरी की दुनिया में मशहूर है। कानपुर में उनके निवास को भुत बंगले के नाम से जाना जाता है।
Also Read-देश की शीर्ष आईटी कम्पनी Infosys ने दिखाया कमाल, शेयर्स की कीमतों में आया बम्पर उछाल
किए 34 हजार से ज्यादा शो
अपने जादू के कारनामों में देश दुनिया में प्रसिद्ध जादूगर ओपी शर्मा ने अपने पुरे कॅरियर में 34 हजार से भी ज्यादा जादूगिरी के शो को अंजाम दिया है। अपने जादू के शो के साथ ही उनका इंद्रजाल नाम से कार्यक्रम भी देशभर में काफी ज्यादा लोकप्रिय रहा है। देश के किसी भी शहर में यदि उनका शो होता था तो उनके साथ में सैकड़ों की संख्या में लोगों का समूह उनके साथ होता था।
लड़ा था विधानसभा चुनाव भी
अपनी हैरतंगेज जादूगरी से देश ही नहीं दुनिया भर में पहचाने जाने वाले जादूगर ओपी शर्मा कानपुर में गोविंद नगर से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके थे। हालाकिं इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, परन्तु जादूगरी की दुनिया में उनका नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं था और अपनी इस कला की वजह से वे देश दुनिया में लोकप्रिय थे।