इंदौर। जिले में कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशानुसार युवाओं को निजी क्षेत्र की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी दिलाने के लिये रोजगार मेलों के आयोजन की सिलसिला लगातार जारी है।
इस क्रम में आज जिला रोजगार कार्यालय इन्दौर में एक दिवसीय लघु रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उप संचालक रोजगार पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि इस लघु रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित 7 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मेले में 310 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया।
Also Read: IMD Alert : बारिश की विदाई के बाद अब गुलाबी ठंड देगी दस्तक , जाने कैसा रहेगा आपके जिले में तापमान
साक्षात्कार के पश्चात कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार लिया गया। इसमें कुल 146 युवाओं का प्रारंभिक चयन सेल्स एग्जीक्यूटिव,डिलीवरी ब्वॉय, मार्केटिंग, टेलीकॉलर और ऑपरेटर आदि पदों के लिए किया गया। मेले में लोटस इलेक्ट्रॉनिक, पेटीएम, पटेल मोटर्स, रूपरंग स्टोर्स, फ्लिपकार्ट, वरदान एग्री तथा इंस्टा कनेक्ट के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।