चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य के 12 जिलों की सभी 68 सीटों पर एक ही चरण में 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को चुनाव नतीजे जारी किए जाएंगे। इनमें 20 सीटें आरक्षित हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार, चुनाव का नोटिफिकेशन 17 अक्टूबर को जारी किया जाएगा, वहीं नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर होगी। उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। वहीँ गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है।
8 जनवरी को खत्म हो रहा हिमाचल विधानसभा का कार्यकाल
हिमाचल में इस बार 55 लाख से अधिक वोटर पार्टियों और उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 27.80 पुरुष और 27.27 महिला वोटर हैं। आयोग ने विकलांगों वोटरों के लिए विशेष व्यवस्था का ऐलान भी किया। उनकी सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर रखे गए हैं और यहां व्हीलचेयर के लिए रैंप मौजूद होंगे। उन्हें और बुजुर्गों को घर से वोटिंग करने का विकल्प भी मिलेगा।
बता दें विधान सभा चुनाव में कुल 68 सीटें है जिनमें 17 सीटें अनुसूचित जाति (SC) के लिए और 3 सीटें अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए रिजर्व हैं। इससे पहले 2017 में भाजपा ने पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। चुनाव में भाजपा 44, तो कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिली थी। एक सीट पर CPI(M) और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे।
आप पहली बार उतरेगी चुनाव मैदान में
हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार में वापसी की कोशिश में लगी हुई है तो वहीँ दूसरी ओर कांग्रेस उसे हराकर फिर से सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है। यहां पारंपरिक तौर पर इन्हीं दो पार्टियों में मुकाबला होता रहा है, लेकिन अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने इस बार छह लाख नौकरी और 3,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि आप हिमांचल में कितना टक्कर दे पाती है।