Karwa Chauth 2022: इस अंदाज में बॉलीवुड सेलेब्स ने मनाया करवा चौथ, सामने आई तस्वीरें

Pinal Patidar
Published on:

Karwa Chauth 2022 : देशभर में कल करवा चौथ का त्योहार मनाया गया। वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी हर साल करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। बॉलीवुड में कई हस्तियों ने करवा चौथ का पर्व सेलिब्रेट किया है। इस त्योहार के खूबसूरत फोटोज को सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक्ट्रेस अपने हसबेंड के लिए व्रत रखती हैं और सजती-संवरती हैं। वहीं, पति भी इस खास दिन पर अपनी पत्नियों को स्पेशल महसूस करवाने के लिए गिफ्ट देते हैं।

कटरीना कैफ का ये पहला करवा चौथ है। सिंदूर से मांग भरी, लाल प्लेन बिंदी, हाथों में विक्की के नाम का लाल चूड़ा और जरी के काम हुई पिंक साड़ी कटरीना ने पहनी थी। इसके साथ गले में मंगलसूत्र, कानों में झुमके और सगाई की अंगूठी कटरीना के लुक को कम्प्लीट कर रहे थे। कटरीना कैफ ने अपना पहला करवा चौथ ससुराल में मनाया है। सास-ससुर के साथ भी कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने फोटोज शेयर की हैं।

रवीना टंडन केसरिया रंग की साड़ी में बिलकुल बिंदास अंदाज में नजर आई। बालों को देसी स्टाइल में बन बनाकर बालों पर सफेद फूलों गजरा लगाए रवीना टंडन 90s के दशक की फील दे रही थीं। गले में हैवी चोकर स्टाइल हार पहने और माथे पर छोटी सी बिंदी लगाकर ही रवीना ने खुद को स्टाइल किया।

Also Read – Akshay Kumar के परिवार के इस सदस्य ने किया दुनिया को अलविदा, पड़ा दुःख का कहर

शिल्पा शेट्टी भी हाथ में पूजा की थाली लिए एक्टर अनिल कपूर के घर पर पहुंची। एक्ट्रेस ने इस अवसर पर लाल रंग की साड़ी पहन रखी थी। गले में हरे रंग के हीरों का हार पहन रखा था। वहीं गले में मंगलसूत्र हाथ में चूड़ा पहने किसी नई नवेली दुल्हन से कम नहीं लग रही थी। मांग में सिंदूर पहने वो हिंदू रीति रिवाजों का पालन करती दिखाई दीं।