पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ हुआ हादसा, कार पलटी पर बाल-बाल बचे

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 30, 2020

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ हाल ही में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। दरअसल, हाल ही में उनकी गाड़ी पलट गई है जिसमें वह बाल बाल बच गए। बताया जा रहा है कि ये हादसा लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर सूरवाल थाने के पास हुआ है। इस दौरान वह अपने परिवार के साथ रणथंभौर आ रहे थे। इसके बीच ये हादसा हो गया। बता दे, पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की उम्र 57 साल है। हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई है। लेकिन उसके साथ आ रहे एक व्यक्ति को चोट आई है।

इस हादसे के बाद दूसरी गाड़ी से मोहम्मद अजहरुद्दीन को होटल पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने 99 टेस्ट मैचों में 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन है। साथ ही 334 वनडे में उन्होंने 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 153 रन रहा है। इसके बाद उन्होंने 1984 में इंटरनेशनल क्रिकेट में दस्तक दी थी। बता दे, उन्हें उनकी शानदार बल्लेबाजी स्टाइल के लिए कलाइयों का जादूगर कहा जाता था।