इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा इस दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को चुना है। उनके तीनों फॉर्मेट में इस साल अद्भुत प्रदर्शन को देखते हुए आईसीसी ने सर गारफील्ड सोबर्स अवार्ड याने ‘इस दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर’ अवार्ड से नवाजा है।
आईसीसी के इस अवार्ड्स पीरियड के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा। उन्होंने इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए, इसके साथ ही उन्होंने सबसे ज्यादा शतक और अर्धशतक भी लगाए। इस अवार्ड्स पीरियड के दौरान विराट कोहली ने 20,396 रन बनाये, जिस में 66 शतक और 94 अर्धशतक शामिल हैं।
The incredible Virat Kohli wins the Sir Garfield Sobers Award for ICC Male Cricketer of the Decade 🙌
🏏 Most runs in the #ICCAwards period: 20,396
💯 Most hundreds: 66
🙌 Most fifties: 94
🅰️ Highest average among players with 70+ innings: 56.97
🏆 2011 @cricketworldcup champion pic.twitter.com/lw0wTNlzGi— ICC (@ICC) December 28, 2020
इससे पहले भी रन मशीन कोहली को ही आईसीसी ने इस दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना है। एकलौते विराट कोहली ने ही इस दशक में10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं बीते दिन रविवार को आईसीसी ने विराट कोहली को इस दशक की अपनी तीनों फॉर्मेट की टीमों में जगह दी थी। साथ ही विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट का कप्तान भी बनाया था।