इंदौर नगर निगम चुनाव : ‘कैसी हो परिषद हमारी’ विषय पर परिचर्चा कल, महाजन करेगी कार्यक्रम की अध्यक्षता

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 26, 2020
indore news

इंदौर। शहर में साल 2021 में शुरुआती महीनों में निगम चुनाव आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं दूसरे ओर निगम चुनाव को ध्यान में रखते हुए रविवार सुबह 10 बजे प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागार पर संस्था सेवा सुरभि और इंदौर प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक परिचर्चा का आयोजन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में ‘इंदौर नगर निगम चुनाव-2021, कैसी हो परिषद हमारी?’ जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी.

रविवार सुबह होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर की पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन करेगी. इस ‘इंदौर नगर निगम चुनाव-2021, कैसी हो परिषद हमारी?’ जैसे विषयों को लेकर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक अतुल सेठ ने बताया कि 2021 में इंदौर नगर निगम के चुनाव होने जा रहे हैं और सभी जागरूक लोग यह उम्मीद करते हैं कि हमारी नई परिषद, नई सोच और शहर के बहु-आयामी विकास का सोपान रचे. शहर के विकास में और किस तरह की तेजी लाई जा सकती है और क्या कार्य इस दिशा में किए जा सकते है इस पर भी चर्चा की जाएगी. यह कार्यक्रम कोरोना नियमों की देखरेख में संपन्न होगा.