MP Weather & IMD Update : प्रदेश में चक्रवात नहीं छोड़ रहा पीछा, इन जिलों के लिए फिर अलर्ट, इन राज्यों में भी चेतावनी

Shivani Rathore
Updated on:

हमारे देश का वातावरण अपने पुराने नियमित स्वरूप से लगातार परिवर्तित होता जा रहा है। जहां एक ओर देशभर के वातावरण में तापमान की वृद्धि और उमस की मौजूदगी बढ़ गई है, वहीं देश में प्रतिवर्ष नियमानुसार होने वाली बारिश भी अब अपना स्वरूप लगातार परिवर्तित करती जा रही है। नियमानुसार बारिश का मौसम हमारे देश में समाप्ति की कगार पर होना चाहिए था, परन्तु लगातार परिवर्तित होती भौगोलिक परिस्थतियों की वजह से अभी भी देश के कई हिस्से में
बारिश जारी है। आइए जानते हैं मौसम विभाग की राय।

Also Read-Ujjain : अवंतिका एक्सप्रेस समाचार पत्र की 11वीं वर्षगाँठ के अवसर पर मीडियाकर्मियों का सम्मान, महामंडलेश्वर शैलेषानंद गिरी साहित कई गणमान्य उपस्थित

मध्य प्रदेश के इन जिलों में बरसेगा पानी

भोपाल मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में एक बार फिर बंगाल की खाड़ी में बनने वाली नमी से संचालित चक्रवात बारिश का कारक बन रहा है। कल भी प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई। आने वाले 24 घंटों में भी इंदौर और उससे लगे हुए जिले धार और झाबुआ, अलीराजपुर में दोपहर बाद से लेकर शाम तक सामान्य से कुछ तेज बारिश की संभावना बन रही हैं।

Also Read-Live Darshan : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन

छत्तीसगढ़ में यहां होगी बारिश

मध्य प्रदेश का पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ भी मध्य प्रदेश की ही तरह बंगाल की खाड़ी की नमी से बनने वाले चक्रवात के विशेष प्रभाव में है। रायपुर मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी छतीसगढ़ में आने वाले 24 घंटो में तेज बारिश की संभावना है। प्रदेश की राजधानी रायपुर में जहाँ बूंदाबांदी के आसार हैं, वहीं दंतेवाड़ा और बीजापुर में सामान्य से कुछ तेज बारिश की संभावना है।

दिल्ली में नहीं होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं के बराबर है। आज राजधानी दिल्ली में आसमान साफ़ और मौसम खुला देखने को मिलेगा और साथ ही राजधानी का तापमान भी कुछ बढ़ा हुआ ही रहेगा।

दक्षिण भारत के राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार भारत के दक्षिणी राज्यों में आने वाले 24 घंटों में अच्छी खासी बारिश होने की संभावना है। इन राज्यों में तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, ओडिसा और महाराष्ट्र के कई इलाके शामिल हैं।