Multibagger Stock : जानिए किस स्टॉक ने की निवेशकों की बल्ले-बल्ले, एक साल में 20 गुना रिटर्न

Shivani Rathore
Published on:

शेयर बाजार एक जोखिम से भरा हुआ सेक्टर है, जहां अनिश्चितता एक अनिवार्य तत्व के रूप सदा उपस्थित रहती है। परन्तु एक शाश्वत सत्य यह भी है कि बिना जोखिम उठाए बड़ा लाभ या बड़ी सफलता प्राप्त करने की संभावना भी शून्य रहती है। इसी आधार पर शेयर बाजार में देश दुनिया के लाखों करोड़ों लोग निवेश करते हैं और अपने सपनों को पूरा करने की संभावनाओं का निर्माण करते हैं। इन्ही संभावनाओं के बीच कभी-कभी शेयर बाजार में आश्चर्यजनक परिवर्तन भी देखने को मिलते हैं जहां कई बार नामी कम्पनियाँ भी निवेशकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरती, वहीं कई बार छोटी और गुमानाम कम्पनी भी उम्मीद से कई गुना रिटर्न अपने निवेशकों को दे देती है।

Also Read-PFI Digital Ban : पीएफआई पर अब सोशल मिडिया बैन, Twitter, Facebook ने किया Unfriende, इंस्टा ने किया टाटा

इस कम्पनी ने दिया एक साल में 20 गुना रिटर्न

शेयर बाजार के पारखियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Gensol Engineering Ltd.) नामक कम्पनी ने अपने निवेशकों को एक साल में 20 गुना से अधिक रिटर्न दिया है, जोकि एक आश्चर्यजनक परिणाम है। ये एक स्मॉल-कैप कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यूएशन 1,560.10 करोड़ है। मुंबई सहित देश के 18 राज्यों में इस कम्पनी के कार्यालय मौजूद हैं।

Also Read-MP Weather & IMD Update : प्रदेश सहित देशभर से मानसून की विदाई, मौसम विभाग ने इन राज्यों में बारिश की आशंका जताई

एक्सपर्ट्स की राय में भविष्य है उज्ज्वल

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सौर परियोजनाओं के लिए संचालन सेवाएं प्रदान करने वाली इस कम्पनी पर शेयर बाजार के अनुभवी जानकारों का विशेष भरोसा बनता दिखाई दे रहा है। निवेशकों को आने वाले समय में भी अच्छा खासा प्रॉफिट देने की क्षमता इस स्मॉल कैप कम्पनी में नजर आ रही है। एक्सपर्ट्स की राय में इस कम्पनी में निवेश फायदे का सौदा साबित हो सकता है।