बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर पहली ऐसी सेलिब्रिटी थी जिन्हे कोरोना हुआ था। वह मार्च के महीने में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी जिसके बाद उन्हें खूब ज्यादा ट्रोल भी किया गया था। दरअसल, जब उन्हें कोरोना हुआ था तब उन पर लापरवाही बरतने और समय पर टेस्ट ना करवाने जैसे गंभीर आरोप लगे थे। साथ ही ये भी कहा गया था कि जिस वक्त कनिका को कोरोना हुआ था तब वह एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान भी गायब हो गई थी। इस दौरान कनिका को पूरे देश भर के लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा था।
इसके अलावा ये भी पता चला है कि कनिका को कोरोना के चलते जान से मारने की धमकी भी मिली थी। वहीं तब कनिका की सफाई कम पड़ गई थी। लेकिन लोगों का हमला और तेज होता जा रहा था। इसको लेकर अब कनिका ने पूरे विस्तार से बताते हुए कहा है कि उस मुश्किल समय में उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी। कनिका ने बताया कि मै उस समय काफी परेशान थीं, हमे जान से मारने की धमकी मिल रही थी।
मेरे बच्चों को कहा जा रहा था कि वे खुद को मार लें। कई ऐसे मैसेज भेजे गए थे जिन्हें किसी भी लिहाज से सही नहीं कहा जा सकता। लोग कहने लगे कि मेरा करियर खत्म हो गया। किसी को ये अहसास नहीं हुआ कि मैं एक सिंगल मदर हूं, अपने बच्चों से दूर रहकर मैंने करियर बनाया है। आप कह रहे हैं कि मेरा करियर खत्म हो गया। आगे कनिका ने बताया कि 9 मार्च को मैं इंडिया आई थी। तब तो यहां पर क्वारंटीन का कोई ऐसा कानून भी नहीं था।
10 को तो सभी होली खेल रहे थे और मैं अपने पेरेंट्स के पास लखनऊ चली गई। इसके बाद 16 और 17 मार्च को मुझे बुखार लगने लगा। मैंने अपना चेक अप करवाया और 20 को मैं कोविड पॉजिटिव निकलीं। लोगों को ये समझना चाहिए कि मुझे ये नहीं पता था कि मुझे कोरोना हो गया है। कनिका का मानना है कि उन्हें उस बारे में थोड़ा भी अंदाजा होता तो वे कभी भी अपने पेरेंट्स के घर नहीं जातीं। उनकी माने तो वे कभी भी अपनी दादी की जिंदगी को खतरे में नहीं डालतीं। गौरतलब है कि कनिका ने कोरोना से जंग जीत ली थी। अभी हाल ही में एक नया गाना रिलीज हुआ है।