युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, इंदौर में कल लगेगा स्व रोजगार मेला

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा 29 सितम्बर को प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण हाट बाजार ढक्कन वाला कुँआ इन्दौर में प्रात: 10:30 बजे किया जाएगा। इसके अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में बुधनी जिला सिहोर से आयोजित किया जाएगा।

Read More : Indore : अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर 7 मतदाताओं को 1 अक्टूबर को किया जाएगा सम्मानित

इस कार्यक्रम के अंतर्गत इंदौर जिले के उद्यमियों युवाओं को स्वरोजगार के अवसर सृजन करने हेतु विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं यथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, जिला अंत्याव्यवसायी द्वारा संचालित संत रविदास स्वरोजगार योजना एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना, जिला शहरी अजीविका मिशन अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्वयं सहायता समूह बैंक लिंकेज (समूह ऋण) एवं स्वरोजगार योजना, मत्स्य विभाग द्वारा संचालित किसान क्रेडिक कार्ड, विभिन्न बैंको द्वारा संचालित मुद्रा योजना, जिला ग्रामीण अजीविका मिशन द्वारा संचालित स्टेट वेण्डर, बैंक लिंकेज (स्वयं सहायता समूह) योजना के अंतर्गत ऋण वितरण किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत नवीन उद्यमों की स्थापना हेतु ऋण प्रकरण तैयार करवायें जाएंगे।