Lottery : दस हजार करोड़ की एक लॉटरी के सामने आए टिकिट दो, किसको मिले इनाम, आखिर में ये हुआ फैसला

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 28, 2022

कम समय में धनवान बनने की इच्छा किसकी नहीं होती है, परन्तु बहुत कम लोग ही इस प्रकार से अपने जीवन में सफल हो पाते हैं। जहां कई लोग जल्दी धनवान बनने के लिए व्यापार व्यवसाय में खुद को खपा देते हैं, वहीं कुछ लोग लॉटरी  (Lottery ) जैसे तरीकों से भी अपने जल्द अमीर बनने के सपनों को पूरा करना चाहते हैं। जल्द धनवान बनने के इसी चक्कर में अमेरिका के शहर में दस हजार करोड़ की एक लॉटरी को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई। जानिए क्या है मामला।

Lottery : दस हजार करोड़ की एक लॉटरी के सामने आए टिकिट दो, किसको मिले इनाम, आखिर में ये हुआ फैसला

Also Read-Lata Mangeshkar Jayanti 2022 : इंदौर के तोपखाने इलाके में हुआ था स्वरसम्राज्ञी लता मंगेश्वर का जन्म, गाए 30000 से अधिक गाने, 2001 में ‘भारत’ ने माना ‘रत्न’

एक लॉटरी टिकिट दो

अमेरिकी मिडिया के अनुसार दस हजार करोड़ की एक मेगा लॉटरी के दो विजेता सामने आने से असंजस की स्थिति निर्मित हो गई। दरअसल इस मेगा लॉटरी के इनाम के लिए निकले विजेता नंबर के दो टिकिट दो अलग-अलग व्यक्तियों के पास मिलने से इनाम की राशि के वितरण को लेकर पशोपेश की हालत हो गई। निर्णायक मंडल के द्वारा उन दोनों व्यक्तियों के लॉटरी टिकिट की जाँच करने पर दोनों के टिकिट पर विजेता नंबर अंकित था।

Lottery : दस हजार करोड़ की एक लॉटरी के सामने आए टिकिट दो, किसको मिले इनाम, आखिर में ये हुआ फैसला

Also Read-PFI Ban: पीएफआई पर पांच साल का BAN, राष्‍ट्र और मानवता विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप

निर्णायक मंडल ने लिया ये फैसला

दस हजार करोड़ की जैकपॉट लॉटरी के दो दावेदार होने के मामले को आखिरकार लॉटरी के निर्णायक मंडल ने लॉटरी के इस मेगा इनाम को दोनों दावेदारों में बराबर बाँटने का फैसला लिया गया। इस जैकपॉट लॉटरी के दोनों दावेदारों ने भी निर्णायक मंडल के इस फैसले पर अपनी सहमति जताई। अब दोनों विजेता इस बड़ी रकम के इनाम कहाँ और कैसे खर्च करेंगे इस पर विचार कर रहे हैं।

Lottery : दस हजार करोड़ की एक लॉटरी के सामने आए टिकिट दो, किसको मिले इनाम, आखिर में ये हुआ फैसला