Badminton Compitition : मप्र राज्य शालेय बैडमिंटन स्पर्धा इंदौर संभाग ने पहले दिन जीते सभी मैच

Suruchi
Published:
Badminton Compitition : मप्र राज्य शालेय बैडमिंटन स्पर्धा इंदौर संभाग ने पहले दिन जीते सभी मैच

छिंदवाड़ा में 27 सितम्बर से शुरु हुई मप्र राज्य शालेय बैडमिंटन स्पर्धा के पहले दिन सभी आठ समूह लीग मैच एक भी गेम गंवाए बिना जीते, इंदौर संभाग टीम प्रशिक्षक धर्मेश यशलहा ने बताया कि इंदौर संभाग टीम ने 14वर्ष बालिका में शहडोल को,17 वर्ष बालिका में नर्मदापुरम और सागर को एवं 19वर्ष बालिका में रीवा को 2-0से हराया.

इंदौर संभाग ने 14वर्ष बालकों में सागर और नर्मदापुरम को,17 वर्ष बालकों में शहडोल को एवं 19वर्ष बालकों में रीवा को 2-0से पराजित किया भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर सागर ने भी अपने लीग मैच जीते, छिंदवाड़ा जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक साहू ने स्पर्धा का उदघाटन महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आज सुबह किया, छिंदवाड़ा नगर निगम की पूर्व अध्यक्षा कांता सदारंग ने अध्यक्षता की, शेषराव यादव विशेष अतिथि थे,जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चोरगडे और जिला शालेय खेल अधिकारी एच एस झिरवार, छिंदवाड़ा जिला बैडमिंटन संगठन सचिव जावेद खान भी मौजूद थे,तीन कोर्ट के बैडमिंटन हाल में मुकाबले हुए.