Indore: खजराना गणेश मंदिर में आपातकालीन परिस्थिति के सुरक्षा के उपायों को लेकर पुलिस की टीम ने की मॉक ड्रिल

mukti_gupta
Published on:

इन्दौर। शहर में आगामी त्यौहारो के मद्देनजर एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर पुलिस द्वारा श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायण चारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) राजेश हिंगणकर के निर्देशन मे शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की चैकिंग व निरीक्षण करने एवं आपातकालीन स्थिति में पुलिस, प्रशासन व संस्थानों की क्या सुरक्षा तैयारियां है इसका भी जायजा लिया जा रहा है।

इसी अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त (आसूचना एवं सुरक्षा) रजत सकलेचा के मार्गदर्शन में काउंटर टेरेरिस्ट ग्रुप भोपाल एवं इंदौर पुलिस द्वारा खजराना गणेश मंदिर परिसर में आतंकवादी गतिविधियों एवं किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु किस प्रकार बेहतर सुरक्षा संबंधी प्रबंधन किया जाए इस संबंध में मॉक ड्रिल की गई।

आज सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक चलने वाली इस ड्रिल में काउंटर टेरेरिस्ट ग्रुप भोपाल, एटीएस इंदौर, इंदौर पुलिस, ट्रैफिक पुलिस ,फायर बिग्रेड, नगर निगम ,एंबुलेंस सर्विस, खजराना मंदिर का प्राइवेट सिक्योरिटी स्टाफ के साथ ही अति पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) प्रमोद सोनकर, सहायक पुलिस आयुक्त आनंद सोनी, सहायक पुलिस आयुक्त खजराना जयंत राठौर, थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा और बीडीडीएस इंदौर की टीम और खजराना गणेश मंदिर के प्राइवेट सिक्योरिटी फोर्स ने शामिल होकर किसी आतंकवादी गतिविधियों या आपातकालीन परिस्थितियों में किस प्रकार से कारवाई की जाए एवं जनता की सुरक्षा का ध्यान किस प्रकार रखा जाए आदि बातों का जीवंत प्रशिक्षण किया गया।

 

साथ ही मंदिर या किसी सार्वजनिक स्थान जैसे अत्यधिक भीड़ वाली जगह पर, यदि कोई आपत्तिजनक लावारिस वस्तु जिसमें बम या विस्फोटक सामग्री आदि होने की संभावना हो तो जनता को सुरक्षित करते हुए उसे किस प्रकार डिफ्यूज किया जाए,पुलिस टीम ने इसका भी अभ्यास किया गया।