मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट मीटिंग शुरू हो गई है। इस दौरान कैबिनेट मीटिंग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बाला महाकाल की नगरी उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल कॉरिडोर का नाम बदल दिया गया है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की मीटिंग में ये फैसला लिया है।
2017 में महाकाल लोक विस्तार हेतु प्रस्ताव पास हुआ था उस समय कल्पना बनाई थी, 2018 में टेंडर बुलाये गए, कांग्रेस सरकार में ठंडे बस्ते में चला गया, 2020 में जब शिवराज पुनः सीएम बने तो 856 करोड़ स्वीकृत किया, दो चरणों मे काम होंगे पहले चरण का काम पूरा हो चुका है जिसका लोकार्पण करने पीएम आ रहे है।