इंदौर : वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ रतलाम कोठी द्वारा जैन फ़ैमिली धार्मिक संस्कार शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों, युवाओं, महिलाओं एवं पुरुषों सभी फ़ैमिली मेंबर्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । प्रारंभ में अध्यक्ष बी एस चेलावत ने स्वागत उद्बोधन दिया । मुख्य अतिथि रमेश भण्डारी,अभय पोखरना एवं वीरेन्द्र सिंह धाकड ने जैन फ़ैमिली धार्मिक संस्कार की अनुमोदना की। मार्गदर्शक वीरेन्द्र कुमार जैन ने अगले दो वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें अशोक मंडलिक अध्यक्ष,महामंत्री अनिल दुगड एवं कोषाध्यक्ष अनिल चेलावत बनाये गये।
Read More : lottery : 25 करोड़ की लॉटरी जीतना पड़ा महंगा, घर में रहना भी हुआ मुश्किल
निवृतमान अध्यक्ष चेलावत का सम्मान पत्र ,शाल,माला से प्रकाशचंद सूर्या,डॉ धीरज गाँधी आदि ने स्वागत किया । नवकार महामंत्र महत्व पर श्रेयसी चेलावत,पर्युषण पर्व क्यों मनाया जाता है इस पर नेहल चेलावत एवं ग्यानवी चोपड़ा एवं सामायिक महत्व पर मिती चेलावत और अजीत चोपड़ा ने प्रभावशाली प्रस्तुति दी।रेखा जैन ने तीर्थंकर नाम चिन्ह एवं जैन प्रतीक चिन्ह पर प्रश्न पूछते हुए सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया।
Read More : Ram Setu Teaser: अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ एक्शन-रोमांच से है भरपूर, दमदार टीजर हुआ रिलीज
संघ के संरक्षक बनाये गये बीएस चेलावत, डॉ राजीव चौधरी,प्रकाशचंद सूर्या, उपाध्यक्ष डॉ धीरज गांधी,रेखा जैन, अनुरिमा क़ीमती प्रचार मंत्री कपिल शाह,सह मंत्री निशीथ चौधरी बनाये गये। कार्यकारिणी सदस्य हैं हुकुमचंद कोठारी,शांता क़ीमती,इंदु क़ीमती,प्रतीक सूर्या,सुधीर चेलावत,मुकेश कांठेड,अंशुल मण्डलिक,डॉ तरूण गांधी,अमित चेलावत,किर्तीवर्धन बांठिया,प्रशांत जैन,विवेक जैन एवं उमंग,तरंग,सिद्धार्थ चेलावत ।मंगलाचरण शारदा जैन एवं मिती चेलावत ने किया।आभार अनिल चेलावत ने व्यक्त किया।