अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने अलर्ट जारी कर दी ये चेतावनी

Shraddha Pancholi
Updated on:

प्रदेश ले कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई स्थानों पर बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है। धूप छाव की अटखेलियां भी देखने को मिल रही तो कही बादल छाए हुए हैं और तेज आंधी तूफान का भी माहौल है। बारिश का सिलसिला जारी है और हल्की मध्यम बारिश हो रही तो कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही हैं। मौसम विभाग कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी कर झमाझम बारिश की चेतावनी दी है।

भारी बारिश से हाल हुआ बेहाल

भारी बारिश से कई स्थनों पर बाढ़ के हालात पैदा हो गए है। अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई और एक स्कॉर्पियो कार बह गई।

वहीं भारी बारिश की वजह से हरियाणा के बाद गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई और दिल्ली-जयपुर हाइवे पर भी जलभराव से ट्रैफिक जाम हो गया।

बीते 24 घंटे की स्थिति

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी तो कही स्थानों पर बादल छाए हुए हैं और तेज आंधी तूफान का कहर भी देखने को मिल रहा है। MID के अनुसार इंदौर, भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, ग्वालियर, चंबल, शहडोल, सागर, उज्जैन संभागों के जिलों में व इटारसी,नर्मदापुरम, डोलारिया, उदयपुरा, मंडला, अलीपुर, बरेली, श्योपुरकला, पिपरिया सहित कई स्थानों पर बारिश दर्ज हुई।

मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में इन जिलों में बारिश होने की संभावना हैं, MID ने इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने भोपाल, चंबल, ग्वालियर, नर्मदापुरम में कई स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की है। इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल, भोपाल, चंबल, ग्वालियर, नर्मदापुरम में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 25 सितंबर को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में मजकर बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम से करीब 400 तीर्थ यात्री लैंडस्लाइड होने की वजह से फंस गए हैं। बताया जा रहा है कि यात्री राजस्थान के रहने वाले हैं वहीं पिथौरागढ़ में भी लैंडस्लाइड की वजह से करीब 40 यात्री फसे हुए हैं।

कई इलाके बारिश की चपेट में

प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से मुंबई सहित महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश में बारिश से बुरा हाल है। यूपी में अलीगढ़, प्रयागराज, फिरोजाबाद में कई स्थानों पर जमकर बारिश हो रही हैं। मानसून ने कई जिलों को तरबतर किया है लेकिन फिर भी भोपाल, सीधी, रीवा, अलीराजपुर, गुना, छिंदवाड़ा, राजगढ़, बुरहानपुर में काम वर्षा दर्ज हुई हैं। वहीं कटनी, श्योपुर, सिंगरौली, बड़वानी, नरसिंहपुर, सिवनी, ग्वालियर, धार, बालाघाट, भिंड, दमोह, झाबुआ, खरगोन, मुरैना, सागर, डिंडौरी, टीकमगढ़, अशोकनगर, शहडोल, सतना, पन्ना, उमरिया, अनूपपुर, रायसेन, आगर मालवा, देवास, शिवपुरी, छतरपुर, सीहोर, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, खंडवा, शाजापुर, विदिशा, हरदा, नर्मदापुरम, बेतुल, देवास मे पर्याप्त वर्षा दर्ज हुई।

Must Read- Urfi Javed ने पहनी कांच के टुकड़े से बनी ड्रेस, बनाया मिरर का मुखौटा, देखें वीडियो

मानसून ट्रफ

MID के मुताबिक प्रदेश के मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। हालांकि अभी 3 वेदर सिस्टम एक्टिव है। जिसकी वजह से लगातार बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में सक्रिय हैं। एक ट्रफ लाइन पश्चिमी-पूर्वी राजस्थान से उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बन रही हैं। उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश पर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़कर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में तब्दील हो गया है। जिससे कई स्थानों पर झमाझम बारिश हो रही है।

जल्द ही ठंड देगी दस्तक

मानसून जल्दी विदा लेने वाला है लेकिन ठंड ने अभी से दस्तक दे दी है। 29 सितंबर तक मानसून की विदाई की संभावना है। लेकिन कुछ राज्यों में अभी भी मानसून सक्रीय हैं। कुछ दिन बाद उत्तरी-पश्चिमी भारत के राज्यों से दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की विदाई शुरू होगी। इसकी वजह से दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, पंजाब मे प्रतिचक्रवात प्रवाह बन रहा है। पहले मानसून पश्चिमी मध्यप्रदेश उसके बाद मध्य क्षेत्र और उसके बाद पूर्वी मध्यप्रदेश में इस तरह से मानसून विदा लेगा। लेकिन बताया जा रहा है कि मौसम में हो रहे परिवर्तन के कारण मानसून अक्टूबर माह में पहले या दूसरे सप्ताह के बाद विदाई लेले। लेकिन कुछ दिन कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना बन रही हैं। इसके साथ ही मौसम ने हल्की ठंड की लपलपी भी लोग महसूस कर रहे हैं।