मध्य प्रदेश के शासकीय एग्रीकल्चर कॉलेजो एवं यहां के वर्तमान एवं भूतपूर्व छात्रों की संस्था एग्री अंकुरण वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिंग इंदौर में आनलाइन संपन्न हुई, जिसमें कॉलेज के पूर्व छात्र पेस्टीसाइड कंपनी के मैनेजर दिनेश शर्मा ने सुझाव दिया कि वर्तमान एवं भूतपूर्व छात्रों के प्रोफेशन के हिसाब से एक डायरेक्टरी बनाई जाए, ताकि नेटवर्किंग हो सके। वही कॉलेज के पूर्व छात्र प्रमोद गुप्ता जो की फर्टिलाइजर कंपनी के अधिकारी है ने प्लेसमेंट सेल बनाने का सुझाव दिया, जिससे वर्तमान बेरोजगार छात्रो को राहत मिलेगी।
आत्मा प्रोजेक्ट मे पदस्थ पूर्व छात्र विशाल पाटीदार ने मधुमक्खी पालन के प्रशिक्षण का सुझाव दिया, श्री पाटीदार की मधुमक्खी पालन में महारत हासिल है एवं इस क्षेत्र में रोजगार के काफी अवसर है । पूर्व छात्र बैंक अधिकारी रवि गर्ग ने सुझाव दिया की अंकुरण की एक फाइनेंस टीम बने जोकि कृषि स्नातक हो चुके छात्रों को अपना स्वयं का उद्यम स्थापित करने के लिए लोन एवं फाइनेंस से संबंधित सपोर्ट प्रदान करें। पूर्व छात्र वसीम खान जो कि सहायक संचालक हैं ने कहा की उनकी महारत एफपीओ बनाने में है यदि कोई कृषि स्नातक अपना स्वयं का फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन बनाना चाहते हैं तो वह मार्गदर्शन करने के लिए तैयार है।
इसी तरह पूर्व छात्र सहायक संचालक गोविंद शर्मा सर ने कहा कि वह भी एफपीसी या एफपीओ को बनाने में सपोर्ट कर सकते हैं। एमजीसीआई कोचिंग के संचालक छात्र मुकेश जाट सर ने कहा की वर्तमान एवं पूर्व को तकनीकी पर ध्यान देना चाहिए, हाल ही में हल्दी की खेती में स्कोप बड़ा है। हल्दी खाने से रोग प्रतिरोधकता बढ़ती है तो लोगों ने हल्दी का सेवन शुरू कर दिया ।इस वजह से हल्दी की खेती के प्रोजेक्ट बना कर काम करना चाहिए।
अमेरिकन एन जी ओ के अधिकारी पूर्व छात्र नीरज राठौर जो कि ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट में रह चुके है ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति एक्सपोर्ट बिजनेस करना चाहता है तो उसको वो मार्गदर्शन करने के लिए तैयार है। इंदिरा गांधी कृषि युनिवर्सिटी, रायपुर में प्रोफेसर डा आर यू खान ने कहा कि इन्दौर में नया कृषि विश्वविद्यालय स्थापित होने से मालवा निमाड़ क्षेत्र में रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा। संगठन के कोऑर्डिनेटर राधे जाट ने कहा कि आगामी रविवार को दोपहर २ बजे से ४ बजे तक नवलखा चौराहे के पास MGCI कोचिंग संस्थान पर आगामी मीटिंग होना है। वही प्रदेश स्तर पर मेगा मीटिंग दिनांक २५ दिसंबर को भोपाल में होना प्रस्तावित है, कों लेकर योजना बनाई जावेगी।