अगले 24 घंटे में 35 जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानिए कैसे होगा आपके शहर का मौसम

Shraddha Pancholi
Published:
अगले 24 घंटे में 35 जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानिए कैसे होगा आपके शहर का मौसम

मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर सावधानी रहने की चेतावनी दी है। अगले 24 घंटे में कई जिलों में झमाझम बारिश होने वाली है तो अगले 48 घंटे में अहमदनगर, महाराष्ट्र, पुणे में भयंकर बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण छत्तीसगढ़ एवं दक्षिण- पूर्व मध्यप्रदेश में दबाव बना है जससे ओडिशा और बंगाल के इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं कई जगहों पर मौसम विभाग ने अति भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। अगले दो दिन कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

बीते 24 घंटे की स्थिति

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे के मुताबिक कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश हुई तो कही हल्की से मध्यम दर्ज की गई। आपको बता दे कि जिन स्थानों पर बारिश हुई उसमें इंदौर, उज्जैन, रतलाम, भोपाल, धार, सतना, रीवा, दतिया, पंचमढ़ी, खजुराहो, खरगोन, नर्मदापुरम, सागर, मंडला, धार, बैतूल, पंचमढ़ी, जबलपुर, रायसेन, मंडला, बैतूल के कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई।

इन स्थानों पर जारी है बारिश का कहर

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल व ओडिशा सहित कई राज्यों में तेज बारिश हो रही है। जिससे जान जीवन काफी ज्यादा प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने पुणे, महाराष्ट्र सहित अनेक स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। उत्तर प्रदेश, पटना, लखनऊ में मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान भी जाहिर किया है।

अगले 24 घंटे में 35 जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानिए कैसे होगा आपके शहर का मौसम

मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में इन जिलों झमाझम बारिश की संभावना हैं। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मंदसौर, गुना, शिवपुरी, धार, खंडवा, सीहोर, अलीराजपुर, सिवनी, खरगोन, अशोकनगर, नीमच, झाबुआ, पन्ना, बालाघाट, मंडला, शाजापुर, नरसिंहपुर में यलो अलर्ट जारी कर भारी बारिश की चेतावनी दी है।

ऑरेंज अलर्ट जारी कर मौसम विभाग ने दमोह, सागर, रायसेन, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, विदिशा में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने सागर, भोपाल, धार, ग्वालियर, चंबल, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, रीवा, आगर, बुरहानपुर, शहडोल, खंडवा, नर्मदापुरम में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है।

Must Read- Koffee With Karan 7: करण के शो में वरुण धवन का खुलासा, किसी एक्टर को नहीं बल्कि एक्ट्रेस को मानते हैं अपना कंपटीशन

मौसम विभाग

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड, उत्तर- पश्चिम भारत मे अगले 3 दिन तक बारिश हो सकती हैं। इसके साथ ही उत्तरी महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, बंगाल की खाड़ी, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश में बारिश होने की संभावना है।

24 घंटे में में यहा भी होगी आफत की बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, मध्यमहाराष्ट्र, गोवा, कोकण, तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर भारत, दक्षिण व दक्षिण पूर्वी राजस्थान, मराठावाडा, गुजरात, छत्तीसगढ़, सिक्किम, तेलंगाना, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, लद्दाख, लक्ष्यदीप, तमिलनाडु, अंडमान निकोबार, जम्मू कश्मीर, कश्मीर, मुजफ्फराबाद, कर्नाटक में बारिश हो सकती हैं।