कमल पटेल पर भड़के सलूजा, बोले- किसानों को सांप-बिच्छू कहने वालों को सीएम ने अपने बगल में बैठाया

Akanksha
Published on:

भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में भोपाल के दशहरा भेल मैदान पर आयोजित प्रायोजित -सरकारी किसान सम्मेलन पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ, किसानों ने इस आयोजन से पूरी तरह दूरी बनाई, बसों में भर-भर कर पड़ौस के जिलो से भाजपा कार्यकर्ताओं को लाकर किसानों के नाम पर ख़ाली कुर्सियों पर बैठाया गया और खाली कुर्सियों को भरा गया। उसके बाद भी उपस्थिति के हिसाब से कार्यक्रम पूरी तरह से महा फ्लॉप रहा।

सलूजा ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन किसान विरोधी काले कृषि कानूनों के समर्थन में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश में जन जागरण अभियान ,किसान चौपालों व किसान सम्मेलन का आयोजन कर रही है।उसी कड़ी में आज प्रदेश की राजधानी भोपाल के दशहरा भेल मैदान पर एक किसान सम्मेलन आयोजित किया गया।जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ,प्रदेश के कृषि मंत्री व तमाम भाजपा नेताओं ने भाग लिया।

इस सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर सारे सरकारी संसाधन झोंक दिए गये थे, पूरे सरकारी इंतजाम इस आयोजन को लेकर किए गए, पूरी सरकारी मशीनरी इस आयोजन को सफल बनाने व भीड़ जुटाने में जुटी हुई थी लेकिन उसके बाद भी यह सरकारी प्रायोजित सम्मेलन पूरी तरह से फ्लाप रहा। किसान विरोधी काले कानूनों के समर्थन में आयोजित इस किसान सम्मेलन से किसानों ने पूरी तरह से दूरी बना कर यह संदेश दे दिया कि वह इन किसान विरोधी कानूनों के विरोध में है और प्रदेश की भाजपा सरकार का किसान विरोधी रवैया वह खुली आंख से देख रहा है।

बड़े शर्म की बात है कि इस किसान सम्मेलन के मंच पर प्रदेश के उन कृषि मंत्री कमल पटेल को भी बैठाया गया जो एक दिन पूर्व ही किसानों व किसान संगठनो को दलाल ,देशद्रोही ,सांप ,बिच्छू ,कुकुरमुत्ता ,नेवला बता रहे थे और प्रदेश के किसान पुत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह उन्हें अपने बग़ल में बैठाये हुए थे ? इसी से किसानो के प्रति भाजपा की सोच व सम्मान समझा जा सकता है ?