बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और डायरेक्टर ओम रावत पर वाद दर्ज, ये है पूरा मामला

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 15, 2020

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और फिल्म निर्देशक ओम राउत को यूपी के जौनपुर जिले में इन दोनों के खिलाफ प्रभारी सीजेएम पंचम की अदालत में वाद दायर करवाई गई है। बताया जा रहा है कि इस वाद को कोतवाली क्षेत्र के जोगियापुर मोहल्ला निवासी और दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव की ओर से दर्ज करवाया गया है।


उनका आरोप है कि इन दोनों ने धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाया है। जिसकी वजह से ये वाद दर्ज करवाई गई है। जिसकी सुनवाई न्यायालय ने 23 दिसंबर को रखी है। इस तारीख पर इन दोनों को जवाब देना जरुरी है। बता दे, दाखिल अर्जी में हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि वह सनातन धर्म में गहरी आस्था रखते हैं। ग्रंथों में श्रीराम को अच्छाई का और रावण को बुराई का प्रतीक माना गया है।

भगवान राम पर आदिपुरुष फिल्म बनाई जा रही है, जिसमें रावण की भूमिका अभिनेता सैफ अली खान निभा रहे हैं। इससे पहले 6 दिसंबर को सैफ अली ने कहा था कि रावण दयालु था। राम के भाई लक्ष्मण ने रावण की बहन की नाक काट दी थी, इस वजह से रावण का युद्ध जायज था और सीता का हरण भी जायज था। सैफ अली का साक्षात्कार सनातन धर्म की आस्था पर चोट करता है। सनातन धर्म के बारे में गलत प्रचार किया जा रहा है। इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई।