छिंदवाड़ा की जनता जब कहेगी मैं सन्यास ले लूँगा : कमलनाथ

Akanksha
Published on:

भोपाल : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने छिंदवाड़ा दौरे के दौरान जनता के समक्ष यह कहा कि मेरा आपसे राजनीति का नहीं आत्मीयता का रिश्ता है। मुझे आपके बीच 40 वर्ष के क़रीब हो गये है। अगला समय नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव का है। मुझे पुरा प्रदेश देखना है, मै छिन्दवाड़ा को ज़्यादा समय नहीं दे पाऊँगा, यहाँ का चुनाव आपको लड़ना है, आपको आराम नहीं करना है। छिन्दवाड़ा की जनता जब कहेगी तो मै भी उस समय आराम करने चला जाऊँगा, सन्यास ले लूँगा।

कमलनाथ के इतना कहते ही छिंदवाड़ा क्षेत्र की जनता ने कमलनाथ के पक्ष में जोरदार नारेबाजी कर कहा कि हम आपको एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, हम आपको सन्यास नहीं लेने देंगे। कमलनाथ इसके पूर्व भी कई बार यह स्पष्ट कर चुके हैं कि वे अपने राजनीतिक जीवन में कई उच्च पदों पर रह चुके हैं, केंद्रीय मंत्री के रूप में भी उन्होंने कई विभागों का दायित्व निभाया है, देश की जनता की वर्षों सेवा की है, उन्हें कभी पद व कुर्सी का मोह या लालच नहीं रहा है, वो तो मध्य प्रदेश भी प्रदेश की जनता की सेवा करने के लिये ही आये है।

वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है, जिन्हें कुर्सी प्रेमी मुख्यमंत्री कहा जाता है, जिन्हें कुर्सी व पद से सदैव मोह रहता है, बग़ैर कुर्सी के वो कभी रह ही नहीं सकते है। कांग्रेस की सरकार को पाँच वर्ष के लिये जनादेश मिला था लेकिन शिवराज 15 माह भी कुर्सी से दूर नहीं रह पाए और सौदेबाजी व बोली से कांग्रेस की चुनी सरकार को गिरा दिया और वापस मुख्यमंत्री बन बैठे।

शिवराज का तो आधे से ज्यादा समय अपने विरोधियों को व मुख्यमंत्री की कुर्सी पर निगाह रखने वाले भाजपा नेताओं को निपटाने में ही लगा रहता है। उमा भारती से लेकर कैलाश विजयवर्गीय ,नरोत्तम मिश्रा ,गोपाल भार्गव ऐसे कई नाम उदाहरण के तौर पर मौजूद है लेकिन जिस प्रकार से बड़े दिल से कमलनाथ इस तरह की बातें कह देते हैं , क्या कभी शिवराज जी सार्वजनिक रूप से इस तरह की बात कह सकते हैं ? शायद जिस दिन शिवराज ऐसा कहेंगे तो प्रदेश की जनता जरूर ख़ुश होकर जोर से चिल्लाकर जवाब देगी कि शिवराज आप जल्दी सन्यास ले लीजिए, बहुत हो गया, बहुत आपका कुर्सी प्रेम देख लिया। भाजपा कमलनाथ की अपने लोगों के बीच कही गयी बातो को तोड़ मरोड़कर कर पेश कर भ्रम फैलाने का काम कर रही है।

नरेंद्र सलूजा
मीडिया समन्वयक