मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर, ऐसे करें आवेदन

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर: मध्यप्रदेश शासन के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा दिए गए आदेशानुसार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत इंदौर जिले के वरिष्ठ नागरिकों के लिये 17 सितंबर से 22 सितंबर तक रामेश्वरम की तीर्थ यात्रा आयोजित की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत वंदना शर्मा द्वारा बताया गया है कि 17 सितंबर को तीर्थ यात्रा हेतु प्रस्तावित ट्रेन डॉ. अंबेडकर नगर महू से प्रस्थान करेगी। ट्रेन का रूट महू-देवास-उज्जैन-रामेश्वरम-उज्जैन-देवास-महू निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत यात्रा के लिए आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर 2022 है। तीर्थ यात्रियों के लिये आरक्षित सीटों की संख्या 400 है।

आवेदन पत्र जमा करने हेतु निर्धारित स्थान

उक्त तीर्थ दर्शन यात्रा का लाभ प्राप्त करने हेतु इंदौर जिले के वरिष्ठ नागरिक(60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति) झोनल कार्यालय(नगर निगम), नगरीय निकाय एवं जनपद इंदौर/सांवेर/ महू/देपालपुर स्थित कार्यालयों से निशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र दो प्रतियों में 9 सितंबर को शाम 5:30 बजे तक कार्यालयीन समय में निर्धारित प्रारूप में सहपत्रों सहित नगर निगम/झोन कार्यालय, जनपद पंचायत इंदौर/ सांवेर/महू/देपालपुर कार्यालय एवं समस्त नगर पंचायत क्षेत्रों में जमा किया जा सकता है। 9 सितंबर को शाम 5:30 बजे के पश्चात कोई भी आवेदन पत्र नहीं लिया जाएगा।

Must Read- MP News : रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए 17 सितंबर से लगेंगे शिविर

योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता

योजना का लाभ लेने के लिये आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो,आयकरदाता नहीं हों, 60 वर्ष पूर्ण या उससे अधिक आयु का हो, इस योजना के अंतर्गत पूर्व में कोई भी यात्रा न की हो,यात्रा हेतु शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम हो और किसी संक्रामक रोग या टी.बी., कंजेस्टिव कार्डियक, श्वास में अवरोध संबंधी बीमारी, कोरोनरी अपर्याप्तता, कोरोनरी थ्रोम्बोसिस, मानसिक व्याधि, संक्रामक कुष्ठ आदि से ग्रसित न हो ।

आवेदन की प्रक्रिया

  • आवेदन 2 प्रतियों में सरकार द्वारा निर्धारित प्रपत्र में किया जायेगा।
  • आवेदन पत्र मात्र हिन्दी में ही भरा जायेगा। आवेदन के साथ 3.5 X3.5 सेंटीमीटर साइज का नवीनतम रंगीन तीन फोटो निर्धारित स्थान पर फ्रंट पेज में (सफेद पृष्ठभूमि मात्र) लगाना होगा तीन फोटो के अभाव में आवेदन पत्र रद्द किया जाएगा।
  • आवेदन के साथ निवास के साक्ष्य (प्रूफ ऑफ रेजिडेंस) के लिए आधार कार्ड की छायाप्रति, मतदाता पहचान पत्र की प्रतिलिपि प्रस्तुत करना अनिवार्य रहेगा।
  • आवेदन पत्र जिस बंद लिफाफे में प्रेषित किया जाए उस पर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना वर्ष 2022 में रामेश्वरम स्थान की यात्रा के लिये आवेदन” अंकित किया जाए।
  • आवेदक को किन्हीं दो निर्देशितियों का नाम एवं अन्य विशिष्टियां जिनसे किसी आपात स्थिति में तुरंत संपर्क किया जा सके, का वर्णन भी आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर करना होगा।
  • अपने कम से कम एक नाम निर्देशिती का मोबाइल नंबर देना आवश्यक होगा।
  • 65 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति, जिसने कि अकेले यात्रा करने हेतु आवेदन किया है को अपने साथ एक सहायक जिसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम 50 वर्ष से कम होना चाहिए, को यात्रा पर ले जाने की पात्रता होगी।
  • व्यक्तियों के समूह द्वारा आवेदन करने पर उक्त समूह के साथ 3 से 5 व्यक्तियों के समूह को एक सहायक ले जाने की पात्रता होगी, बशर्ते कि समूह का प्रत्येक व्यक्ति 65 वर्ष से अधिक आयु का हो।
  • एक समूह में अधिक से अधिक 5 सहायक यात्रा पर जा सकते हैं।