UP News : पांच बार के BJP विधायक अरविन्द गिरि की मृत्यु, चलती कार में आया हार्ट अटैक

Shivani Rathore
Published on:

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले की गोला विधानसभा सीट से विधायक अरविंद गिरि (Arvind Giri) की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। गौरतलब है कि गोला विधानसभा सीट से अरविन्द गिरि इस बार पांचवी दफा विधायक चुने गए थे। उनकी मृत्यु का कारण हार्ट अटैक होने की जानकारी प्राप्त हुई है। गौरतलब है कि अरविंद गिरि ने अपने राजनीति सफर की शुरुआत 1994 में समाजवादी पार्टी से की थी। 2017 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की और बीजेपी के टिकट पर गोला विधानसभा से विधायक चुने गए।

Also Read-Suresh Raina Retirement : अब नहीं चलेगा सुरेश रैना का बल्ला, लिया क्रिकेट के सभी फार्मेट से सन्यास

चलती कार में आया हार्ट अटैक

जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी जिले की गोला विधानसभा सीट से विधायक अरविंद गिरि आज सुबह लखीमपुर खीरी जिले की गोला विधानसभा क्षेत्र से लखनऊ के लिए मीटिंग में निकले थे, इसी दौरान सिधौली के पास चलती गाड़ी में उन्हें हार्ट अटैक आ गया। अस्पताल ले जाने से पहले ही बीजेपी विधायक की मौत हो गई।

Also Read-उत्तर प्रदेश : Vikas Dubey की मदद करना पड़ा भारी, मिनिमम सैलेरी पर काम करेंगे पुलिसकर्मी

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक अरविन्द गिरि की हार्ट अटैक से हुई मौत पर शोक जताया है। अपने शोक संदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि-शोक संदेश में कहा है कि लखीमपुर खीरी जिले के गोला विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अरविंद गिरि का निधन अत्यंत दुखद है, मेरी शोक संवेदनाएं संतप्त परिजनों के साथ हैं, प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुख सकने की शक्ति प्रदान करें।