Suresh Raina Retirement : अब नहीं चलेगा सुरेश रैना का बल्ला, लिया क्रिकेट के सभी फार्मेट से सन्यास

Shivani Rathore
Published on:

भारतीय क्रिकेट (Indian cricket) टीम के विश्वसनीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) का बल्ला अब मैदान में अपना कमाल करता नजर नहीं आएगा , दरअसल भारतीय टीम के इस धुआँधार बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। सन्यास की घोषणा के बाद सुरेश रैना के प्रशंसकों में उदासी की लहर देखने को मिल रही है।

Also Read-उत्तर प्रदेश : Vikas Dubey की मदद करना पड़ा भारी, मिनिमम सैलेरी पर काम करेंगे पुलिसकर्मी

अपने ट्विटर हेंडल से दी जानकारी

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से सन्यास लेने की जानकारी खुद सुरेश रैना ने अपने ट्विटर हेंडल से शेयर की है। अपने ट्वीट में सुरेश रैना ने लिखा है-अपने देश और राज्य यूपी का प्रतिनिधित्व करना एक परम सम्मान की बात है। मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं। मैं BCCI को धन्यवाद देना चाहता हूं।

Also Read-MP Recruitment : मंत्रालय में नियुक्तियों को लेकर Guideline पर अंतिम फैसला आज, 52000 पदों पर होगी भर्ती

15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था

उल्लेखनीय है कि सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। इसके बावजूद सुरेश रैना उत्तर प्रदेश में घरेलू क्रिकेट खेलते रहे हैं और इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी रैना खेल रहे थे।