इंदौर। मुख्यमंत्री की मंशानुसार शहर की अर्थव्यवस्था को नई रफ़्तार देने के उद्देश्य से ‘स्टार्ट अप प्रोग्राम’ के तहत शहर के कुछ हिस्सों को 24 घंटे खुला रखने के संबंध में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, कलेक्ट मनीष सिंह, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल की उपस्थिति में सिटी बस ऑफिस में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में एकेवीएन रोहन सक्सेना, अपर आयुक्त संदीप सोनी, मनोज पाठक, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, पी सी जैन एवं अन्य विभागीय अधिकारी, स्टार्टअप कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री के 26 जनवरी को इंदौर प्रवास के दौरान प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर के व्यवसाय क्षेत्र एवं विभिन्न क्षेत्रों को 24 घंटे खोलने के संबंध में इच्छा जाहिर की गई थी। इसी को लेकर आज प्रारंभिक तौर पर शहर की बीआरटीएस रोड के आसपास के 100 मीटर के व्यवसायिक प्रतिष्ठान, आईटी क्षेत्र, मॉल एवं दुकानों को खोलने के संबंध में चर्चा की गई है।
Also Read: महालेखाकार ग्वालियर ने शुरू की ये सुविधा, अब SMS के माध्यम से दी जाएगी GPF की जानकारी
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की इच्छा अनुसार इंदौर के विजय नगर चौराहे से निरंजनपुर चौराहे तक बीआरटीएस के आसपास 100 मीटर के दायरे में आने वाले प्रतिष्ठानों, दुकानों, माल, रेस्टोरेंट आदि को खोलने के संबंध में आज प्रारंभिक तौर पर चर्चा की गई है। इस दौरान महापौर द्वारा मॉल रेस्टोरेंट के साथ ही हाट बाजार एवं अन्य बाजार रात्रि कालीन में भी खुले रखने के संबंध में चर्चा की गई इस दौरान नागरिकों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था सफाई व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा की गई।
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर शहर के चिन्हित क्षेत्र बीआरटीएस को 24 घंटे खुले रखने, के दौरान क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं उक्त क्षेत्र में 24 घंटे खुले रहने वाले प्रतिष्ठानों, दुकानों के प्रबंधकों से भी इस संबंध में चर्चा की जाएगी। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा 24 घंटे क्षेत्र खुले रखने पर क्षेत्र में सफाई, ट्रैफिक सिग्नल आदि के संबंध में अपने विचार रख चर्चा की गई।