Delhi : पुलिस ने की नोरा फतेही से पूछताछ, ठग सुकेश ने गिफ्ट की थी BMW

Shivani Rathore
Published on:

ठग सुकेश चंदशेखर (Sukesh Chandasekhar) के खिलाफ 200 करोड़ की वसूली का मामला अदालत में विचाराधीन है। ठग सुकेश चंदशेखर के ग्लैमर इंडस्ट्री और राजनीती के क्षेत्र के कई नामी लोगों के साथ में अच्छे संबंध होने की भी जानकारी प्राप्त हुई थी। जानकारी के अनुसार अभिनेत्री और मॉडल नोरा फतेही (Nora Fatehi) से दिल्ली पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई है। नोरा फतेही से यह पूछताछ दिल्ली पुलिस ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से सम्पर्क के चलते की गई है।

Also Read-Pakistan : बाढ़ ने तोड़ी कमर, एक तिहाई हिस्सा जलमग्न, 1200 मौत, करोड़ों बेघर, पड़े खाने के लाले

ठग सुकेश ने गिफ्ट की थी बीएमडब्ल्यू

सूत्रों से पुलिस विभाग को जानकारी मिली थी कि सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही को दिसंबर 2020 में बीएमडबल्यू कार गिफ्ट की थी। जबकि नोरा फतेही के अनुसार उन्हें ये कार सुकेश ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी लीना मारिया ने चेन्नई में एक इवेंट का हिस्सा लेने के बदले में दी थी। इसके साथ ही नोरा फतेही ने ठग सुकेश के साथ किसी भी प्रकार के संबंध होने से भी इंकार किया है।

Also Read-Ayodhya : हनुमान गढ़ी के महंत का ऐलान, अंकिता सिंह के हत्यारे को जिन्दा जलाने वाले को देंगे 11 लाख रुपए

अभिनेत्री जैकलीन भी हैं निशाने पर

ईडी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के तार ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मिले हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ठग सुकेश ने जैकलीन को श्रीलंका और बहरीन में महंगे घर खरीद के गिफ्ट किए। इसके साथ ही मुंबई के जुहू में भी सुकेश के द्वारा अभिनेत्री के लिए घर खरीदने की तैयारी की जा रही थी, जिसके लिए अग्रिम भुगतान भी कर दिया गया था ।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को ठग सुकेश के काले कारनामों और सभी अपराधों के बारे में खुलकर जानकारी थी। काले कारनामों की जानकारी होने के बावजूद जैकलीन इन सब से अनजान बनी रही और गिफ्ट भी कुबूल करती रही।