Sita Ramam: मृणाल और दुलकर सलमान की सीता रामम की अच्छी शुरुआत, जानें पहले दिन हुई कितनी कमाई

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: September 3, 2022

मृणाल ठाकुर और दुलकर सलमान की फिल्म ‘सीता रामम’ साउथ में धमाल मचाने के बाद अब हिंदी में भी रिलीज हो चुकी है। ‘सीता रामम’ को तमिल, तेलुगू और मलयालम में मिले अच्छे रिस्पांस के बाद हिंदी में 2 सितंबर को रिलीज किया गया है। यह फिल्म हनु राघवपुडी द्वारा निर्देशित इस फिल्म से हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाने की उम्मीद की जा रही है। वहीं, अब फिल्म की पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

Sita Ramam: मृणाल और दुलकर सलमान की सीता रामम की अच्छी शुरुआत, जानें पहले दिन हुई कितनी कमाई

 

सीता रामम को 30 करोड़ की लागत से बनाया गया था और यह बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट पहले ही निकालने में सफल रही है। वहीं, अब फिल्म हिंदी में रिलीज की गई है, तो इसके कलेक्शन में और भी इजाफा होगा। शुक्रवार को आए शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने पहले दिन करीब 70 लाख रुपये की कमाई की है।

Also Read: बॉलीवुड के सुपर स्टार सचेत परंपरा टंडन के साथ नजर आएंगे रविन्द्र ठाकुर, टी- सीरीज ने प्रस्तुत किया ये सॉन्ग

5 अगस्त को तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज हुई इस फिल्म से मृणाल ठाकुर ने तेलुगू सिनेमा में अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में मृणाल और दुलकर सलमान के अलावा रश्मिका मंदाना भी नजर आई हैं। फिल्म की कहानी 1964 में स्थापित सीता रामम यानी मृणाल ठाकुर और दुलकर सलमान की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में सलमान एक सैनिक के किरदार में नजर आ रहे हैं, तो मृणाल उनकी प्रेमिका हैं। वहीं, रश्मिका ने आफरीन का किरदार निभाया है।