बॉलीवुड के सुपर स्टार सचेत परंपरा टंडन के साथ नजर आएंगे रविन्द्र ठाकुर, टी- सीरीज ने प्रस्तुत किया ये सॉन्ग

Shraddha Pancholi
Published on:

रविंद्र ठाकुर जल्द ही बॉलीवुड के सुपरस्टार सचेत टंडन और परंपरा टंडन के साथ नजर आने वाले हैं। जी हां हाल ही में रविंद्र के नए सॉन्ग ‘नैना ढूंढे पिया रे’ में नजर आएंगे। इस गाने में इनके साथ सचेत और परंपरा टंडन भी होंगे। इस नए गाने में रविंद्र ठाकुर का जलवा फैंस को देखने को मिलेगा।

आपको बता दें कि ‘नैना ढूंढे पिया रे’ इस सॉन्ग को सचेत टंडन ने गाया है। इनका यह गाना टी- सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है। इस सॉन्ग में रविन्द्र ठाकुर एक स्टूडेंट के किरदार में है।

 Must Read- Urfi Javed ने पहनी ट्रांसपेरेंट पन्नी से बनी ड्रेस, वीडियो में लड़खड़ाते हुए आई नजर

दरअसल मॉडलिंग और एक्टिंग के किंग रविन्द्र ठाकुर हमेशा ही अपनी एक्टिंग से फैंस के दिल जीत लेते है। फैंस के लिए हमेशा अपनी मॉडलिंग और एक्टिंग की वीडियोज भी डालते रहते हैं और उनकी यह वीडियो फैंस को बहुत ही पसंद आते हैं। रविन्द्र ठाकुर की सॉन्ग में एक्टिंग की सभी तारीफ कर रहे है।