इंदौर: विकास प्राधिकरण संचालक मंडल की बैठक हुई सम्पन्न, स्टार्टअप प्रोजेक्ट के लिए स्वीकृत हुई राशि

Share on:

इंदौर विकास प्राधिकरण संचालक मंडल की बैठक सम्पन्न हुई। संचालक मंडल की बैठक में इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। संचालक मंडल द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए व्यासायिक कक्ष क्रमांक 3 व 4 में स्टार्टअप प्रोजेक्ट हेतु 337.41 लाख रुपए की राशि प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। इस प्रकार स्टार्टअप प्रोजेक्ट बन जाने से युवा उघमियों को अपना उघम चालू करने में आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हो सकेगा।

संचालन मंडल द्वारा नगरीय विकास एवं आवास विभाग की इंदौर मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत विजय नगर मेट्रो स्टेशन की तकनीकी एवं अन्य आवश्यकताओं की प्रतिपूर्ति हेतु पुराने विजय नगर बस डिपो की भूमि एवं लगे हुए रिक्त भूखंड क्षेत्रफल 2.64 हेक्टेयर को नगरीय विकास एवं आवास विभाग को हरित करने बाबत निर्णय लिया गया उल्लेखनीय है। बताया गया है कि यह भूखंड नगरीय विकास एवं आवास विभाग के माध्यम से ही मेट्रो स्टेशन को हस्तांतरित किया जा सकेगा और इसकी प्रतिपूर्ति राज्य शासन के द्वारा प्राधिकरण को की जा सकेगी।

Must Read- इंदौर झांकी मार्ग के खतरनाक मकानों को गिराएगा निगम, निरीक्षण के बाद होगी कार्यवाही

वही बैठक में इंदौर विकास प्राधिकरण की टी.पी.एस-1, टी.पी.एस.-3 टी.पी.एस.-5 एवं टी.पी.एस-8 में समविष्ट भू- धारकों का राजस्व रेकॉर्ड में लैंड पूलिंग एक्ट के अंतर्गत संशोधन एवं सुधार किया जाना भी प्रक्रियात्मक रूप से आवश्यक है। इसीलिए संचालक मंडल के द्वारा इस संबंध में प्रकरण पर गहन विचार विमर्श करने के उपरांत उक्त की प्रक्रिया निश्चित की गई है। जिला कलेक्टर द्वारा आवश्यक निर्देश समयसीमा में प्राप्त कर आवश्यक संशोधन किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं ।

इस दौरान बैठक में जयपाल सिंह चावड़ा ने प्राधिकरण के दैनन्दिनी कार्यों को शीघ्र ही निराकरण और जल्द ही निर्णय लेने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है कि संचालक मंडल की बैठक शीघ्र और कम समय के अंतर में आयोजित की जाए। ताकि विकास कार्यों की गति प्रभावित ना हो पाए ।

इंदौर विकास प्राधिकरण की संचालक मंडल की बैठक में अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, बी.के. चौहान अभियंता लोक निर्माण विभाग इंदौर, एस.के. मुद्गल संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश विभाग इंदौर, पुनीत दुबे कार्यपालक निर्देशक म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं. अजय श्रीवास्तव अधीक्षण यंत्री, पी.एच.ई. विभग इंदौर, आर.पी. अहिरवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदौर विकास प्राधिकरण मुख्य रूप से मौजूद रहे।