Indore Rain: इंदौर जिले में अब तक लगभग 31 इंच औसत वर्षा दर्ज

Pinal Patidar
Published on:

इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक गत वर्ष हुई वर्षा की तुलना में आज दिनांक तक 298 मिलीमीटर (साढ़े 11 इंच से अधिक) औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में इस वर्ष अब तक 780.9 मिलीमीटर (लगभग 31 इंच) औसत वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में 482.9 मिलीमीटर (19 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 908.4 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 667 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 778.7 मिलीमीटर, देपालपुर में 870.6 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 679.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

Also Read – इंदौर : सांसद लालवानी का प्रदेश संगठन मंत्री शर्मा के सामने छलका दर्द, कहा नहीं मिली टिकिट वितरण में तवज्जो

गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 420.1 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 477.9 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 500.6 मिलीमीटर, देपालपुर में 462.5 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 553.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।